अंकिता लोखंडे की शादी के 6 महीने बाद आई खुशखबरी, फोटो शेयर कर जताई खुशी
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के लुफ्त उठाते हुए नजर आ रही हैं. अभी हाल ही में अभिनेत्री को अपने पति विक्की जैन के साथ टीवी रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में देखा गया था. इस शो का खिताब कपल ने अपने नाम किया था. साथ ही 25 लाख का शानदार इनाम भी जीता था. वहीं अब अभिनेत्री ने अपने पति के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए एक खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया है.
दरअसल, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति संग की एक रोमांटिक तस्वीर को साझा किया है. इस तस्वीर के साथ ही अभिनेत्री ने लिखा है, ‘नई शुरुआत के लिए चियर्स बेबी.’ इसी के साथ ही अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ लिखा है नया घर. अंकिता के इस पोस्ट पर कई लोग उन्हें नए घर की बधाईयां देते हुए नजर आए हैं. बताते चलें की अभी अंकिता और विक्की की शादी को महज 6 महीने ही हुए हैं. वहीं अपने बिजनेस के कारण विक्की जैन को अंकिता से दूर रहना पड़ रहा है.
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने एक लंबे वक्त तक डेट करने के बाद विक्की जैन के साथ शादी की थी. इससे पहले अंकिता ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के को-स्टार व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था. उन दिनों सुशांत और अंकिता को बेस्ट कपल के तौर पर माना जाता था. हालांकि, दोनों के बीच रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. वहीं जब सुशांत सिंह का निधन हुआ तो विक्की जैन ने अंकिता को संभलने में काफी मदद की थी. फिलहाल दोनों एक शानदार जिंदगी बिता रहे हैं.