अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से लड़की ने की आत्महत्या, पूरा परिवार है मूक बधिर
दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर 14 अप्रैल को लोगों की निगाहें तब थम गई जब लोगों ने एक युवती को प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बाहर बनी चारदीवारी के ऊपर दिखा. जब लोगों ने देखा की युवती नीचे कूदने को तैयार है तो लोगों ने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसके बाद फौरन ही सीआईएसएफ के जवान वहां पहुंचे और उसे रोकने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोगों की मदद से सीआईएसएफ के जवानों ने नीचे कंबल से लड़की को बचाने की कोशिश भी की. लेकिन युवती ने जब 7 बजकर 30 मिनट पर छलांग लगाई तो लाख कोशिशों के बावजूद भी युवती जमीन से टकरा गई.

हालांकि, उस दौरान आनन-फानन में युवती को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसके बावजूद युवती अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गई. युवती का नाम दीया है जो पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली बताई जा रही है. डीएसपी मेट्रो के बताए अनुसार, दीया हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी और किसी कारणवश उसने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. दीया की उम्र करीब 25 साल थी. फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे का कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है. ना ही युवती के पास से किसी तरह को कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
दीया के घर होशियारपुर में उसके अलावा उसके माता-पति, एक छोटी बहन और एक दादी है. दीया की दादी के कहे अनुसार, उसके घर में केवल वो ही बोल और सुन सकती हैं. दीया सहित घर के सभी सदस्य मूक बधिर हैं. जब दीया की दादी से मीडिया ने बातचीत की और उसके ऐसा कदम उठाने के पीछे का कारण पूछा तो उनका कहना था कि इस बारे में उन्हें कुछ भी नहीं मालूम. फिलहाल, युवती के शव को उसके घर वाले लेने के लिए रवाना हो गए हैं.