अब दिशा वकानी नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस निभाएंगी ‘दयाबेन’ का किरदार, दिखती हैं बेहद सुंदर

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. इस किरदार को एक लंबे वक्त तक अभिनेत्री दिशा वकानी ने शानदार तरीके से निभाया था. उनकी ही अदाकारी थी कि लोगों के दिलों में ये किरदार बस चुका है. हालांकि, करीब 5 सालों से दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नहीं देखा गया है. जिसके बाद अब खबरों की मानें तो इस किरदार को निभाने के लिए शो के मेकर्स ने नए चेहरे को ढूंढ लिया है.

दरअसल, मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ‘दयाबेन’ के इस लीजेंडरी किरदार को अब अभिनेत्री राखी विजान निभाने वाली हैं. अगर आपको मालूम ना हो तो बताते चलें, राखी विजान वही एक्ट्रेस है जिन्होंने 90 के दशक में आने वाले पॉपुलर शो ‘हम पंच’ में स्वीटी माथुर का किरदार निभाया था. बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में मीडिया को सूचित किया था कि दयाबेन एक बार फिर वापस आने वाली है. हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि इस किरदार को दिशा वकानी ही निभाएंगी.

वहीं अब मीडिया के एक सूत्र का कहना है कि, ‘राखी विजान को दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. राखी सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी है.’ वहीं राखी विजान के काम की बात की जाए तो अभिनेत्री ने ‘देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘नागिन 4’ जैसे कई शो में अपना कमाल दिखाया है. उन्होंने ‘गोलमाल रिटर्न्‍स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना अभिनय दिखाया है और साथ ही ‘बिग बॉस 2’ का हिस्सा भी रही हैं. अब देखना ये है कि अगर वो दयाबेन का किरदार निभाती हैं तो क्या वो दिशा वकानी की तरह लोगों का दिल जीत पाएंगी?

You may also like...