आर माधवन ने अपनी स्टूडेंट से रचाई थी शादी, इस तरह शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
आर माधवन (R. Madhavan) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। एक्टर ने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया हैं। माधवन की एक्टिंग के लिए लोग दीवाने है और प्यार से उनको लोग मैडी भी बुलाते हैं। जब से माधवन ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है तब से ही फीमेल फैंस में उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है और उनकी मुस्कुराहट लोगों का दिल ही चुरा लेती है। भले ही उनपर आज भी लाखों लड़कियां फिदा हो लेकिन उनका दिल सिर्फ एक शख्स के लिए धड़कता हैं। वहीं उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनकी लव-स्टोरी के बारे में जो की काफी फिल्मी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद, माधवन ने कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की भी लोगों को दी है। वहीं 1991 में सरिता (Sarita) एयरहोस्टेस की नौकरी की तैयारी कर रही थीं। वो पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लास के लिए महाराष्ट्र आई थीं। इन्हीं में से एक क्लास में माधवन की मुलाकात सरिता से हुई और उन्होंने उनको पढ़ाना शुरू किया जिसके बाद उनकी नौकरी लग गई।
फिर एक दिन सरिता माधवन का शुक्रिया करने के लिए उन्हें डिनर पर ले गई और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरूआत हो गई। दोनों की मुलाकातें होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कहा जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को आठ साल तक डेट किया और फिर आर माधवन और सरिता ने साल 1999 में शादी कर ली। ये शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाज से हुई थी।
आर माधवन और सरिता बिरजे शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। साल 2005 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने वेदांत रखा। शादी के 22 साल बाद भी आर माधवन और सरिता के बीच प्यार कम नहीं हुआ है और दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। आर माधवन ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, सरिता मेरी स्टूडेंट हुआ करती थी और उन्होंने एक बार मुझे डिनर के लिए अप्रोच किया था।
आगे उन्होंने कहा था, ‘मैं सांवला सा लड़का था और मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी लेकिन मैंने हां कर दी जिसके बाद हमारी दोस्ती शुरू हुई और फिर हमने शादी रचा ली।’ ये भी कहा जाता है कि सरिता से शादी के बाद उनकी किस्मत बदल गई पहले वो सिर्फ ऐड करते थे लेकिन शादी के बाद उनको फिल्मों में काम करने का मौका मिला। आर माधवन ने अपने करियर की शुरूआत ‘अलैपायुथे’ तमिल फिल्म से की थी जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी।
ये फिल्म साल 2000 में आई थी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं आर माधवन ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस फिल्म के बाद आर माधवन हिट हो गए और उनके सामने फिल्मों की लाइने लग गई। साल 2001 में ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। 3 इडियट के बाद तो कॉलेज के छात्रों मे ओर पॉपुलर हो गये ।