एक-दूजे के हुए विक्की जैन और अंकिता लोखंडे, बेहद प्यारी है कपल की शादी की तस्वीरें
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने एक-दूसरे का हाथ थामते हुए शादी कर ली है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बाद अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी काफी चर्चाओं में है. वहीं इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपल की शादी की तस्वीरें.
इन तस्वीरों को अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जिसमें अंकिता के साथ विक्की जैन भी काफी प्यारे दिख रहे हैं. बताते चलें, अंकिता और विक्की ने कल यानी 14 दिसंबर को एक-दूसरे का हाथ थामते हुए अपनी जिंदगी एक-दूसरे के नाम कर दी है. जहां शादी के वक्त अंकिता ने गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था। वहीं, अंकिता लोखंडे के मिस्टर यानी विक्की जैन ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लगातार उन्हें शादी की बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैटरीना ने शेयर की प्री-वेडिंग की फोटो, फोटो में दिख रहा है कपल का बेशुमार प्यार
वहीं बात करें अंकिता जैन और विक्की कौशल के रिश्ते की तो दोनों करीब 3 सालों से डेट करते आ रहे हैं. अंकिता का कहना है कि जब सुशांत का निधन हुआ था तो विक्की ने ही उन्हें खुद को संभालने में मदद की थी. जिसके बाद अब जाकर कपल ने शादी करते हुए एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाया है.