करण कुंद्रा नहीं बर्दाश्त कर पा रहे गर्लफ्रेंड तेजस्वी से हार, कहा- उठ गया विश्वास
बिग बॉस के सीजन 15 में कई तरह के उतार चढ़ाव को देखा गया. इस दौरान कई बार शो के दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के साथ नाइंसाफी की शिकायत भी की. हालांकि, अब शो खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद शो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है. बताते चलें, बिग बॉस के सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश को बनाया गया है. जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्राकुछ उदास से नजर आ रहे हैं.
जहां एक ओर तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनकी जीत पर उन्हें बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा के एक ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनके ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की खुशी से तो खुश हैं, लेकिन खुद की हार से काफी ज्यादा दुखी भी हैं.
A big big biggggg thank you to each and everyone of you for all the love and support and kindness that you showered on me throughout my journey.. sorry for the late tweet.. Lost faith in a lot of things today but hopefully not in myself.. you’ve stood by me like a rock
— Karan Kundrra (@kkundrra) January 31, 2022
करण कुंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया और अपना प्यार बरसाया. देर से ट्वीट करने के लिए माफी चाहुंगा. आज बहुत ही चीजों से मेरा विश्वास उठ गया है लेकिन उम्मीद करता हूं खुद से नहीं. आप सभी मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहे.’
I might take time to recover from what happened but I assure you I will.. and I promise you I will not disappoint you.. never again.. thank you my family!!!
— Karan Kundrra (@kkundrra) January 31, 2022
ये भी पढ़ें- शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने लगाई स्टेज पर आग, ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी-सामी’ पर किया डांस
इसके बाद करण कुंद्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उससे उभरने में मुझे वक्त लग सकता है लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं इससे बाहर आउंगा. और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं कभी आप सभी को निराश नहीं करुंगा. दोबारा कभी नहीं. शुक्रिया मेरी फैमिली.’ बताते चलें कि पूरे शो के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है.