‘कुमकुम भाग्य’ फेम ने शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें, बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखीं
टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ इन दिनों अपने चहेते कलाकारों के कारण भी काफी सुर्खियों में है. अभी हाल ही में ‘कुमकुम भाग्य’ फेम अंकित मोहन पिता बने हैं, जिसके बाद अब इसी सीरियल की एक और फेम पूजा बनर्जी भी जल्द ही मां बनने वाली हैं. दरअसल, हाल ही में पूजा बनर्जी के लिए बेबी शावर का आयोजन किया गया. जिस दौरान अभिनेत्री पूजा बनर्जी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई. इनमें से एख तस्वीर में वो अपने पति के साथ बेहद ही प्यारी लग रही हैं.
बता दें कि पूजा बनेर्जी के लिए इस बेबी शावर को 25 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था. अपने इस बेबी शॉवर के दौरान अभिनेत्री ने पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहन रखा था, जिसके साथ ही उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी से खुद को निखारा था. वहीं, उनके पति संदीप सेजवाल भी कुछ कम नहीं दिख रहे थे. व्हाइट कलर की फ्लॉवर प्रिंट शर्ट में उनका लुक भी देखने लायक था. पूजा ने अपनी बेबी शावर की दो तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- जैकी श्रॉफ के पिता ने की थी भविष्यवाणी, 17 साल की उम्र में बड़े बेटे का हुआ था निधन
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में जहां पूजा अपने पति के साथ कपल पेस्टल थीम पर बने केक पर मौजूद कैंडिल्स को बुझाती दिख रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में अभिनेत्री पूजा बनर्जी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान पूजा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई पड़ रहा है. बता दें कि पूजा ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम’ जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और राष्ट्रीय स्तर के तैराक संदीप सेजवाल के साथ साल 2017 में शादी कर ली थी. वहीं अब वो मां बनने जा रही हैं.