‘गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है’, लॉकडाउन के बाद करनी है रोड ट्रिप तो आजमाएं इन रास्तों को

‘गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है, चलना ही जिंदगी है, चलते ही जा रही है’ बचपन में आपने ये गाना जरूर सुना होगा. लेकिन ने नहीं सोचा था कि एक वक्त ऐसा भी होगा जब सभी गाड़ियों के पहिए ही थम जाएंगे. वहीं अब जब पहिए फिर से घूम रहे हैं तो आईए आपको बताते हैं पार्टनर संग आफटर लॉकडाउन जाने लायक कुछ खास रोड ट्रिप के बारे में.

मुंबई से पुणे


लॉकडाउन के बाद लेना है रोड ट्रिप का मजा तो आजमाएं मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे को. चाहे आपके संग आपका पार्टनर हो या फिर आपके दोस्त हों, वो कभी इन रास्तों को और यहां की खूबसूरती को नहीं भूल पाएंगे. लगभग 200 किलोमीटर लंबा ये रास्ता मुंबई से पनवेल, लोनावला, एमबी वैली होते हुए पुणे तक जाता है.

जयपुर से अजमेर


राजस्थान के लोकगीत से लेकर वहां के खाने और वहां के राजाओं के किले आज भी लोगों का मन मोह लेते हैं. वहां का रेगिस्तान और आसपास की जगहों के सही मायने में लुफ्त उठाने हैं तो एक बार जयपुर से अजमेर की रोल ट्रिप पर जरूर जाएं. सांभर, रूपनगर, किशनगढ़ होते हुए जयपुर से अजमेर का ये रास्ता करीब 175 किलोमीटर लंबा है.

दिल्ली से मसूरी


वादियों के हैं शौकीन तो फिर आपको उत्तराखंड का पहाड़ियों से ज्यादा कुछ भी लुभावना नहीं लगेगा. वहीं बात करें पहाड़ों की रानी मसूरी की तो इसकी तो बात ही कुछ और है. दिल्ली से मसूरी तक का रास्ता करीब 308 किलोमीटर का है. इस रास्ते में आपको जो दृश्य देखने को मिलेंगे वो कहीं और नहीं दिखेंगे.

बैंगलोर से मैसूर


सप्ताह भर काम करने के बाद करना चाहते हैं मूड फ्रेश तो एक बार बैंगलोर से मैसूर की रोड ट्रिप जरूर लें. रमनगरा, चन्नापटना और श्रीरंगपटना होते हुए बैंगलोर से मैसूर तक की दूरी करीब 145 किलोमीटर है.

You may also like...