तमन्ना भाटिया ने दिखाया सबसे बोल्ड लुक, पहनी 2 लाख 18 हजार की ड्रेस
साउथ इंडियन सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की खूबसूरती शायद ही कोई भूल सकता है. चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर क्लासिक इंडियन तमन्ना अपने हर एक लुक से लोगों को घायल कर देती हैं. इसी के साथ ही अब तमन्ना ने एक ऐसी ड्रेस में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जो ना सिर्फ दिखने में हॉट है बल्कि इसके दाम को जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से अपनी पिंक शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में कुछ तस्वीरें को अपने फैंस के साथ साझा किया है. इन तस्वीरों में पिंक कलर की ओवर साइज्ड शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट पहने तमन्ना बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं. अपने इस हॉट लुक को अभिनेत्री ने बोल्ड आईज और रेड लिप्स के साथ पूरा किया है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है. रेड हील्स और शर्ट के अंदर की पिंक ब्रालेट उनके लुक में हॉटनेस का अलग ही तड़का लगाते हुए दिख रहे हैं.
खबरों की मानें तो तमन्ना की ये ओवर साइज्ड शर्ट ‘डेविड कोमा’ ब्रांड की है. जिसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे. ‘The Tollywood Closet’ नाम के इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, तमन्ना की ये शर्ट करीब 1,70,990 रुपये की बताई जा रही है. जबकी उनके इस शॉर्ट स्कर्ट की कीमत करीब 47,798 रुपये है. बताते चलें, तमन्ना इन दिनों कई सारी फिल्मों में काम कर रही हैं. जल्द ही अभिनेत्री फिल्म ‘गुरथुंडा सीता कलम’, ‘F3’, ‘भोला शंकर’, ‘पान ए प्लान बी’, ‘यार दोस्त’ और ‘बबली बाउंसर’ में दिखने वाली हैं. तमन्ना के फैंस भी उन्हें बड़े स्क्रीन में देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं.