दिल्ली में लेना है खाने का स्वाद तो आजमाएं इन जगहों को, जुबान से नहीं उतरेगा स्वाद

दिल्ली आए और यहां के खाने का लुफ्त नहीं उठाया तो आपका दिल्ली आना बेकार है. देश की राजधानी दिल्ली में जाने कितने ही तरह के पकवान मिलते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जिसे अगर आप एक बार चखेंगे तो शायद ही कभी भूल पाएंगे. आइएआज हम आपको बताते हैं दिल्ली के इन्हीं कुछ फेमस रेस्त्रां और ढाबे के बारे में जहां का स्वाद आपकी जुबान से कभी नहीं उतर पाएगा.

अल बेक

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के कम्यूनिटी सेंटर का ये रेस्त्रां आपकी भूख मिटाने के साथ ही आपकी जुबान को भी पानी-पानी कर देगा. यहां का चिकन श्वार्मा इतना लाजवाब होता है कि उसका स्वाद आप शायद कभी नहीं भूल पाएंगे.

ज्ञानी दी हट्टी

फतेहपूर मस्जिद के पास की ये मिठाई की दुकान अपने मिठाईयों के अलावा अपनी रबड़ी फालूदा के लिए भी खूब पहचानी जाती है. शायद ही पूरी दिल्ली में ऐसी कोई जगह होगी जहां का रबड़ी फालूदा इसे टक्कर दे सके.

खेमचंद दौलत की चाट

दिल्ली के खाने की बात हो और दौलत की चाट का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पराठे वाली गली के पास खेमचंद दौलत की चाट खाने लोग दूर-दूर से आते हैं. खासकर ठंड के मौसम में इसका लुफ्त उठाने का मजा ही कुछ और है.

करीम

मुगलों के जमाने की ये दुकान नॉनवेज के साथ ही वेज भी परोसती है. लाल किला के पास बनी इस दुकान के मशहूर स्वाद में आप कबाब, मटन कोरमा से लेकर चिकन जहांगिरी तक का मजा ले सकते हैं. अगर आप यहां जाने का सोच रहे हैं तो थोड़ा वक्त लेकर जाएं, यहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है.

मूलचंद के पराठे

अगर आप पराठों के शौकीन हैं तो एक बार मूलचंद के पराठों को जरूर आजमाएं. यहां आपको वेज से लेकर नॉनवेज तक के पराठे मिल जाएंगे. वेज में जितना यहां के आलू पराठा फेमस है उतना ही फेमस नॉनवेज में यहां का चिकन पराठा भी है.

You may also like...