दीपिका ने फिल्म में दिया बोल्ड सीन तो सोशल मीडिया पर रणवीर कह डाली ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है. इस फिल्म में दीपिका के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. दीपिका की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ के ट्रेलर को देखते हुए एक बात तो साफ हो गई है कि इसमें काफी सारे बोल्ड सीन देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच लव मेकिंग सीन्स भी लाजवाब होने वाले हैं. जिसपर अब दीपिका के पति व बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज होने स पहले से ही सुर्खियों में आ गई है. जिसे लेकर दीपिका के फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं अब दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. फिल्म से दीपिका का एक पोस्टर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा है, ‘मूडी, सेक्सी और इंटेंस, Domestic noir ? मुझे साइन अप करो. सभी मेरे पसंदीदा शकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीर द लीजेंड.’
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में छिपे हैं कई काले राज, एक्ट्रेस को डायरेक्टर के सामने बदलने पड़ते थे कपड़े
इसके आगे रणवीर ने दीपिका को टैग करते हुए लिखा है, ‘और मेरी बेबी गर्ल Fazillion buxxx की तरह दिख रही हैं.’ रणवीर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ ही अमेजन प्राइम ने भी कमेंट किया है. अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘आप मेरे फेवरेट हैं.’ जबकि सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी कमेंट की है. वहीं अमेजन प्राइम ने लिखा है, ‘हम इस पोस्ट की गहराई को समझ सकते हैं.’