दीपिका पादुकोण के फैन ने कहा ‘लव यू’ तो अभिनेत्री ने कहा- सही से व्यवहार करो
बॉलीवुड के चहेते कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी एक-दुसरे को प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. आपको याद दिलाते चलें, एक लंबे वक्त तक डेट करने के बाद इस स्टार कपल ने 14 नवंबर 2018 को इटली में शानदार तरीके से शादी कर ली थी. जिसके बाद कपल अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी के मजे लेता हुआ नजर आ जाता है. इसी के साथ ही अब दीपिका पादुकोण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का ये वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. 4 जुलाई 2022 को शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका एक इवेंट में हिस्सा लेती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान अभिनेत्री की एक फैन चिल्लाती है, ‘वी लव यू दीपिका.’ जिसके जवाब में दीपिका मजेदार अंदाज में कहती हैं, ‘मैं अब एक शादीशुदा महिला हूं, ठीक से व्यवहार करो.’ दीपिका का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का उनका जवाब काफी मजेदार लग रहा है.
I just can’t 😂😂😭😭❤️❤️#DeepikaPadukone pic.twitter.com/3EUuGULIop
— elitestanning (@elitestanning) July 3, 2022
बताते चलें, अभिनेता रणवीर सिंह आए दिन अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए नजर आ जाते हैं. अभी हाल ही में ‘ई टाइम्स’ के साथ बातचीत में रणवीर ने दीपिका की तारीफ की थी. अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, “वह एक शानदार कलाकार और फिल्म स्टार हैं. वह बहुत स्वतंत्र है और अपना खुद का शो चलाती हैं. अब तो वह अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन कवर पर भी रही हैं, वह ‘लुई वुइटन’ के लिए पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं, भारतीय मनोरंजन जगत में ऐसी चीजें करना, किसी भी पुरुष या महिला के लिए अभूतपूर्व है. मैं वास्तव में भाग्यशाली और धन्य हूं कि, मैं उनका पति हूं.’