दीपिका पादुकोण पहुंची अस्पताल, दिखे हार्ट अटैक के लक्षण
बीते एक लंबे वक्त से फिल्मी जगत के कई सेलेब्स दिल का दौरा का शिकार हो चुके हैं. जिसके बाद से ही हर किसी को दिल से जुड़ी बीमारी का डर सताने लगा है. इसी दौरान अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दिल की धड़कन तेज होने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दरअसल, दीपिका इन दिनों हैदराबाद में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान दौरान उनके धड़कन की गति बढ़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत शहर के कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि, इलाज के तुरंत बाद ही दीपिका की दिल की धड़कन नॉर्मल हो गई और वो काम पर लौट गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी हाल ही में मशहूर सिंगर केके और पिछले एक साल भी कई सेलेब्रिटी का दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो चुका है. दिल की धड़कन तेज होना भी दिल से जुड़ा एक विकार है. इसे मेडिकल भाषा में हार्ट एरिदमिया कहा जाता है. हार्ट एरिदमिया में किसी इंसान के दिल की धड़कन असामान्य और अनियमित हो जाती है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर हार्ट एरिदमिया है क्या.
हार्ट एरिदमिया एक हार्ट डिसऑर्डर है, इसमें व्यक्ति के दिल धड़कन की रेट और रिदम बिगड़ जाती है. धड़कन की इस रेट और रिदम के पीछे दिल का इलेक्ट्रिकल प्रोसेस होता है, जो कि इलेक्ट्रिकल इंपल्स करती हैं. बताते चलें, दिल की ये इलेक्ट्रिकल इंपल्स एक निर्धारित रास्ते से गुजर कर जाती है. ये सिग्नल दिल की मांसपेशियों की एक्टिविटी को कॉर्डिनेट करते हैं, जिससे की दिल आराम से खून को अंदर और बाहर फेंकता है. इन रास्तों या इलेक्ट्रिकल इंपल्स में परेशानी आने की वजह से ही एरिदमिया की समस्या होती है. वैसे तो कोई खास हानी नहीं होती, लेकिन जब यह समस्या रक्त प्रवाह में बाधा विकसित होने का कारण बनती हैं, तो अनुपचारित रहने पर जानलेवा भी हो सकती है.