दीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मां! रणवीर बेबी का नाम कर रहे हैं शॉर्टलिस्ट
बॉलीवुड के फेवरेट कपल की लिस्ट में एक नाम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का भी आता है. दीपिका एक्टिंग की दुनिया में जितनी सुंदर मानी जाती हैं उतना ही कूल रणवीर सिंह का अंदाज माना जाता है. कपल ने नवंबर 2018 में कोंकणी और सिख रीति-रिवाज के साथ इटली में शादी की थी. जिसके बाद से ही उनके फैंस ‘गुड न्यूज’ के इंतजार में हैं. लोग इस बात के लिए काफी बेताब हैं कि आखिर कब उनके फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस पेरेंट बनेंगे. जिसे लेकर रणवीर सिंह ने भी हाल ही में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.
दरअसल, हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रणवीर सिंह से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसे सुनने के बाद रणवीर का चेहरा शर्म से लाल हो गया. सुनीता ने रणवीर से शो में पूछा, “रणवीर आपकी शादी को 3 साल हो गए. नन्हा सा रणवीर कब देखने मिलेगा मेरे लाल?” जिसके जवाब में रणवीर कहते हैं कि मैं आपको इसके बारे में बाद में बताऊंगा.
जिसके बाद इसी सिलसिले में बातचीत आगे बढ़ी और गोविंदा और सुनीता को बताते हैं कि, वह पेरेंट बनने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं. रणवीर ने सुनीता से कहा, ‘मैं तो फुल तैयारी के मूड में हूं. जिससे भी मैं सलाह और टिप्स ले सकूं, ले रहा हूं. बेबी के नाम शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं. मैं फुल तैयारी मोड में हूं. मैं तो इंतजार ही कर रहा हूं यार.’
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर को कोरोना के साथ ही निमोनिया ने भी जकड़ा, अस्पताल में हुई भर्ती
इसके बाद रणवीर सिंह को शुभकामनाएं देते हुए सुनीता कहती हैं कि उन्हें काम करना जारी रखना चाहिए. सुनीता ने कहा, ‘हो जाएगा कोशिश जारी रखो.’ सुनीता के बाद गोविंदा इस बारे में कहते हैं कि, ‘वो जो सुनीता कह रही थीं कि, एक अच्छा सा बच्चा हम रणवीर की गोदी में 2022 में देखना चाहते हैं और कितने सुंदर लगते हैं आप दोनों साथ में.’