दीपिका पादुकोण बनने वाली है मां? वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने पूछा सवाल
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनके पति व अभिनेता रणवीर सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं में घिरे रहते है. अभी बीते दिन ही दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ काफी चर्चाओं में रही है. इसी के साथ ही अब दीपिका पादुकोण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो रितेश सिधवानी के घर की है. जहां कई सारे बॉलीवुड सितारे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के ग्रैंड ‘वेडिंग बैश’ में पहुंचे थे. इस दौरान की एक वीडियो को देखने के बाद लोगों को शक हुआ कि दीपिका प्रेग्नेंट है.
दरअसल, इस वीडियो को बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण एक ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस पहने बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं. हालांकि, लोगों ने दीपिका की सुंदरता के अलावा एक और चीज को नोटिस किया है. बता दें कि इस ड्रेस में दीपिका की टमी दिख रही थी. जिसे देखकर कुछ लोगों को शक है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जल्द ही मां बनने वाली है. हालांकि, इस बारे में दीपिका ने पहले ही एक बयान दे दिया था.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस की लोगों ने कहा- दीदी पैंट भूल गई
बता दें कि कुछ वक्त पहले भी दीपिका के प्रेग्नेंट होने की काफी तेज अफवाह उठी थी. जब मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से रणवीर और दीपिका बाहर आ रहे थे तो इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण ने एक ढिली-ढाली ड्रेस पहन रखी थी. इसके बाद से ही उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उठने लगी थी. हालांकि, इस बारे में दीपिका ने कहा था, ‘क्या मैं आपको प्रेग्नेंट औरत जैसी दिखती हूं….अगर ये सच होगा तो छिप नहीं सकता और कुछ महीनों में सबको पता चल जाएगा. फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है और जब वाकई ऐसा होगा तो मैं खुद फैंस को इस बात की जानकारी दूंगी.’