दीपिका पादुकोण से पहले इनके साथ रिलेशनशिप में थे रणवीर, लंबी है लिस्ट

बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ उर्फ रणवीर सिंह आज यानी 6 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज रणवीर सिंह 37 साल के हो चुके हैं. फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह के अब तक के करियर में करीब सारी फिल्में हिट ही रही हैं. इसके अलावा अभिनेता का नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है. तो आइए आपको बताते हैं रणवीर सिंह का अब तक बॉलीवुड की किन हसीनाओं के साथ नाम जुड़ा है.

अनुष्का शर्मा

अपनी पहली ही फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की को-स्टार अनुष्का शर्मा का नाम अभिनेता रणवीर सिंह से जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनस्क्रीन लोगों का दिल जीतने वाले इस कपल ने एक लंबे वक्त तक डेट भी किया था.

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी व अभिनेत्री का नाम भी रणवीर कपूर से जुड़ा है. कथित तौर पर जब रणवीर अनुष्का से अलग हुए तो फिर सोनाक्षी के करीब आ गए थे. हालांकि, दोनों ने अपने इस रिश्ते को लोगों के सामने अपनाया नहीं, लेकिन खबरों की मानें तो दोनों रिलेशनशिप में थे.

अहाना देओल

खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल और रणवीर भी एक-दूसरे को कुछ वक्त के लिए डेट कर चुके हैं. हालांकि, फिर कथित तौर पर ये खबर सामने आने लगी की अहाना ने रणवीर को आदित्य रॉय कपूर के लिए छोड़ दिया.

परिणीति चोपड़ा

फिल्म ‘किल दिल’ में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद खबरों में ये बात काफी तेजी से फैलने लगी की दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, इस बारे में दोनों ने कभी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा.

दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ आज रणवीर सिंह का रिश्ता काफी प्यारा लगता है. ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैस फिल्मों में इस कपल ने अपनी अदाकारी का जलवा ही बिखेर दिया. जिसके बाद दोनों में करीबियां बढ़ गई और आखिरकार कपल ने 20 नवंबर 2018 को शादी कर ली.

You may also like...