फिर बन रहा है टाइटैनिक, फिर सवार होंगे उतने ही लोग, जानें क्या है टाइटैनिक 2.0
अगर आप अंग्रेजी फिल्मों का जरा सा भी शौक रखते हैं तो आपने फिल्म ‘टाइटैनिक’ जरूर देखी होगी. ये फिल्म उस जहाज के बारे में है ‘जिसे कभी ना डूबने वाला जहाज’ कहा जाता था. हालांकि, इसकी बदकिस्मती या इसके क्रू मेंबर की गलती ये ‘कभी ना डूबने वाला जहाज’ अपने पहले ही सफर में करीब 1500 लोगों के साथ डूब गया. वैसे तो इस घटना को बीते हुए करीब 111 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी इसकी कहानी लोगों के जेहन में जिंदा है. इसी के साथ ही एक बार फिर टाइटैनिक को समुद्र में उतारने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, टाइटैनिक को एक बार फिर से बनाया जा रहा है. जिसका ढांचा हूबहू पुराने टाइटैनिक की तरह ही है. टाइटैनिक 2.0 के बन जाने के बाद इसे फिर से उसी रास्ते पर उतने ही लोगों के साथ समुद्र में उतारा जाएगा जैसा की पहली टाइटैनिक को उतारा गया था. इसे क्लीव पामर नामक ऑस्ट्रेलियन बिलेनियर करीब 3500 करोड़ की लागत से बनवा रहे हैं. जिसे बनाने का काम दोबारा से व्हाइट स्टार लाइन कंपनी की जगह ब्लू स्टार लाइन कंपनी कर रही है. इस जहाज का अंदरूनी हिस्सा बिलकुल पहले की तरह ही रखा जाएगा.
हालांकि, वैसे तो इस जहाज को अब तक समुद्र में उतर जाना चाहिए था, लेकिन कई मुश्किलों के बाद भी अब तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, पहले टाइटैनिक को साल 1911 में समुद्र में उतारा गया था. इसके बनाने वाले और बाकी लोगों का इसपर इतना भरोसा था कि उनका कहना था कि ये जहाज डूब ही नहीं सकता. लेकिन जहाज के कैप्टन के इसी भरोसे ने इसे डबा दिया. पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक जहाज के कैप्टन को कई बार आगाह किया गया था कि आगे का रास्ता सही नहीं है इसके बावजूद कैप्टन ने इसकी रफ्तार कम नहीं की. इसके अलावा भी टाइटैनिक के डूबने के कई कारण थी.