बच्चों को बिगाड़ती है पैरेंट्स की ये आदतें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

किसी भी इंसान को इंसान उसकी आदतें और अनुशासन बनाती है. बच्चों को अनुशासन सिखाना बेहद जरूरी है. हालांकि, अनुशासन सिखाने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने बच्चों को मारें या डांटें. कई बार बड़े कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका सीधा असर बच्चों के व्यवहार में देखने को मिल जाता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आपकी कौन सी गलत आदतें आपके बच्चों को बिगाड़ रही है.

अपने गुस्से पर रखें काबू

अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे कोई गलती करते हैं तो उनके पैरेंट्स उन्हें तुरंत डांट या मार लगा देते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को लगता है कि ऐसा करने से बच्चे उस गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे. हालांकि, ऐसा करने से आपके बच्चे और जिद्दी होने लगते हैं, इसलिए कभी भी अपने बच्चों की गलती पर उन्हें मारने या डांटने के बजाय उन्हें समझाएं.

ना आने दें खुद के और बच्चों के बीच में दरार

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने बच्चों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते. कई बार तो लोग वक्त होने के बावजूद बच्चों की बातों पर गौर नहीं करते. हालांकि, ऐसा करने के कारण ही बच्चे गलत संगत का शिकार होने लग जाते हैं. इस कारण से बच्चे अपने पैरेंट्स से बातों को भी छुपाना शुरु कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में मिल रहा है ‘बॉयफ्रेंड ऑन रेंट’, वायरल हो रही है इंजीनियर ‘बॉयफ्रेंड’ की तस्वीर

आपसी झगड़ों को खुद तक ही रखें

किसी भी घर में झगड़ों का होना आम बात है. लेकिन ये बात बच्चों के समझ में आए, ये काफी मुश्किल है. एक व्यस्क होने के नाते आप ये समझ सकते हैं कि जहां तकरार है, वहीं प्यार है. लेकिन बच्चों के दिमाग में इसका असर काफी गहरा होता है. इसलिए बच्चों के सामने आपस में कभी भी झगड़ा ना करें.

 

You may also like...