भारती सिंह ने कहा- लोग दे रहे हैं ताने, पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़ आ गई
हाल ही में टीवी की सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक ‘लॉफ्टर क्वीन’ उर्फ भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने घर में बेबी बॉय का स्वागत किया है. जिसके महज 12 दिनों के बाद ही भारती फिर से अपने काम पर लौट चुकी हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने तो काम के प्रति उनके इस समर्पण की तारीफ की है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ताने भी मारे हैं. जिसके बार में कॉमेडियन ने खुद मीडिया संग बातचीत के दौरान खुलासा किया.

दरअसल, हाल ही में भारती सिंह ने ‘आजतक’ संग बातचीत की है. इस दौरान भारती ने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आया है. भारती कहती हैं, ‘एक वर्किंग मॉम के तौर पर मैं अपने चैलेंजेस को काफी कम मानती हूं. मेरा काम बहुत अच्छा काम है, मेरा पति सपोर्ट करता है. हमें बहुत सी सुविधाएं हैं. मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है, जो बेचारी ऑफिस में या दिहाड़ी मजदूरी करती हैं. उन मॉम को सैल्यूट है. मुझे इन्हीं मम्मियों को देखकर ताकत मिलती है.’
आगे भारती कहती हैं, हां, ये बात सही है कि मैं बहुत कम समय के बाद ही वापस काम पर आ गई हूं. मैं इसलिए वापस आई क्योंकि मैंने वर्क कमिटमेंट किए हुए थे. प्रोफेशनल लाइफ में कमिटमेंट के मायने होते हैं, लोग आप पर डिपेंडेंट भी होते हैं. मेरा छोटा सा बेबी है, जिसके लिए घर पर पूरी फैमिली है. नानी-दादी सब घर पर ही हैं. ऐसा नहीं है कि मैं काम पर आ रही हूं तो उसे दूध नहीं मिलता है. मैं पूरी तैयारी से उसके लिए प्रिजर्व कर रख आई हूं.’
साथ ही भारती ने ये भी बताया कि कैसे लोग उन्हें ताना मारते हैं. भारती सिंह ने कहा, लोग बहुत सारी सलाह देने लगते हैं. कहते हैं, अरे इतना छोटा बच्चा है काम पर आ गई है…इतनी भी क्या पैसे की जरूरत है. देखें पैसे की बात नहीं है, बात होती है वर्क कमिटमेंट की. केवल आपकी वजह से काम नहीं चलता है, बल्कि आपके साथ हजार से 12 सौ लोग होते हैं.’हालांकि, वैसे तो एक स्टार को अक्सर तानों का शिकार होना पड़ जाता है, लेकिन इसके बावजूद भारती एक स्ट्रांग मॉम की भूमिका में दिख रही हैं.