यहां शादी की है अजीब प्रथा, दूल्हा-दुल्हन 3 दिनों तक नहीं जा सकते टॉयलेट
दुनियाभर में जाने कितनी ही ऐसी अजीब प्रथाएं हैं जिनके बारे में सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे. कुछ प्रथाएं तो ऐसी होती है जिनके बारे में सुनने के बाद समझ नहीं आता कि हंसे या फिर प्रथाओं में हिस्सा लेने वालों के लिए अफसोस करें. आज हम आपको ऐसी ही एक अजीब प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं. इस प्रथा के तहत शादी के तीन दिनों बाद तक दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट नहीं जाने दिया जाता. जी हां, आपने सही पढ़ा. शादी के बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन को प्रेशर कंट्रोल करके रखना पड़ता है.

द स्टार की एक खबर के अनुसार ये अजीब रस्म इंडोनेशिया टीडॉन्ग नामक में की जाती है. इनका मानना होता है कि शादी एक पवित्र समारोह होता है. वहीं टॉयलेट अपवित्र होता है. इसलिए ये लोग दूल्हा या दुल्हन को तीन दिनों तक टॉयलेट ही नहीं जाने देते. इस रस्म के पीछे इनका एक तर्क ये भी होता है कि टॉयलेट जाने से दूल्हा-दुल्हन को नजर लग सकती है.
इसी के साथ ही टीडॉन्ग समुह का ये भी मानना है कि जहां मल त्याग किया जाता है वो स्थान नकारात्मक उर्जा से भरा होता है. ऐसे में अगर कोई नव विवाहित जोड़ा टॉयलेट जाता है तो उसपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनके जीवन में परेशानियां आती हैं और तो और उनकी शादी भी टूट सकती है.
ये भी पढ़ें- राशि के अनुसार दिवाली पर माता लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, होगी धन की वर्षा
दूल्हा-दुल्हन को आने वाली जिंदगी में कोई परेशानी ना हो इसलिए उनके परिवार वाले इस रस्म को बड़ी ही सख्ती के साथ पालन करवाते हैं. ऐसा करने के लिए दूल्हा-दुल्हन पर नजर भी रखवाई जाती है. हालांकि, हमें नहीं मालूम की इस रस्म से शादी सलामत रहती है या नहीं, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि शादी के लिए जो इंसान 3 दिनों तक टॉयलेट जाना रोक सकता है वो हर मुसीबत का सामना कर सकता है.