रणबीर कपूर से जूता-छुपाई की रस्म में मांगे गए थे 11.5 करोड़ रुपए, इतने में किया मामला सेट
एक लंबे वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सुर्खियों में थी. आखिरकार कपल ने 14 अप्रैल को फेरे लेते हुए अपनी जिंदगी एक-दूसरे के नाम कर ही दी. इसके बाद से ही दोनों की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरी है. लोगों को कपल की शादी की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है. इसके साथ ही आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर को एक महंगी घड़ी भी गिफ्ट की.
खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर को सोनी राजदान ने जो घड़ी गिफ्ट की है ये काफी खास है. इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए है. मीडिया के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है. सूत्र के बताए अनुसार, यह घड़ी बहुत ही महंगी है और बहुत ही आसानी से नहीं मिलती है. वहीं दोनों की शादी की रस्मों की बात करें तो आलिया और रणबीर की शादी में जूता-छुपाई की रस्म भी निभाई गई. जिस दौरान आलिया की गर्ल गैंग ने अपना जलवा दिखाया. इस मौके पर आलिया भट्ट की गर्ल गैंग ने रणबीर से 11.5 करोड़ रुपए की मांग की थी. हालांकि, दूल्हे वालों ने 1 लाख रुपए का एनवलप देकर मामला रफा-दफा कर दिया.
जानकारी के लिए आपको बताते चलें, आलिया भट्ट ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि साल 2018 में की थी. इसके बाद से ही दोनों के फैंस कपल को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते थे. अब आलिया और रणबीर एक-दूसरे के हो चुके हैं. दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ एक-दूसरे का हाथ थामा है. हालांकि, आलिया चूड़ा की रस्म नहीं कर पाई, क्योंकि इसमें दुल्हन को 40 दिनों तक जुड़े की रस्में निभानी होती है, लेकिन अपने करियर के कारण आलिया के लिए ये थोड़ा मुश्किल था.