रणवीर सिंह दीपिका संग कार में हुए ‘बेकाबू’, यहां देखें वीडियो
रणवीर सिंह उन अभिनेताओं में से हैं जो कभी अपनी पत्नी के सपोर्ट में कोई कसर नहीं छोड़ते. अभी हाल ही में दीपिका की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका के बीच में एक लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. जिसे लेकर भी रणवीर दीपिका को सपोर्ट करते हुए नजर आएं. इसी के साथ ही अब रणवीर के सोशल मीडिया पोस्ट बता रहे हैं कि उनपर भी ‘गहराइंया’ का फिवर चढ़ चुका है.
दरअसल, बीते बुधवार को फिल्म ‘गहराइयां’ का गाना ‘बेकाबू’ को रिलीज किया गया है. ‘बेकाबू’ के इस वीडियो में दीपिका सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं इस गाने को रणबीर सिंह भी एंजॉय करते हुए दिखे हैं. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से रणवीर सिंह ने एक वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में वो और दीपिका कार के अंदर साथ में ‘बेकाबू’ होते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस को दोनों की ये प्यारी सी मस्ती भरी वीडियो काफी पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- जब करीना ने सैफ को कहा था ‘अंकल’, अमृता और सैफ की शादी में ऐसे दी थी बधाई
वहीं अपने पति रणवीर सिंह के इस वीडियो पर दीपिका पादुकोण ने उन्हें सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा. दीपिका पादुकोण ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर! लव यू!’ जानकारी के लिए बताते चलें, दीपिका की फिल्म ‘गहराइयां’ को 11 फरवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.