रश्मिका मंदाना फिर से करने जा रही है शादी? पहले भी हुई थी एक्ट्रेस की सगाई
बीते दिनों साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा’ ने काफी सुर्खियां बटोरी है. अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ ही फिल्म में मुख्य किरदार में दिखने वाली अभिनेत्री रश्मिका को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. उनके डांस से लेकर उनकी एक्टिंग तक की सोशळ मीडिया पर खूब तारीफ हुई है. इतना ही नहीं, लोगों ने तो उन्हें नेशनल क्रश तक बता दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ वक्त पहले रश्मिका ने अभिनेता रक्षित शेट्टी के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता आगे बढ़ नहीं सका और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
इसी के साथ ही अब हाल ही में रश्मिका ने इंडिया के साथ अपने प्यार और रिश्ते को लेकर बातचीत की है. रश्मिका ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि इस बारे में मैं क्या सोचूं. मैं शादी के लिए अभी बहुत यंग हूं. मैंने अभी इस बारे में सोचा नहीं है. लेकिन अगर बात हो ही रही है तो मैं बता दूं कि मुझे एक ऐसा इंसान पसंद आएगा जो मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराए.’
रश्मिका ने आगे कहा, ‘मेरे लिए प्यार का मतलब वो है जब आप एक-दूसरे की इज्जत करें, एक-दूसरे को समय देते हो और एक-दूसरे के साथ आप सिक्योर महसूस करते हो. मेरे लिए प्यार के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि यह एक अहसास है और फीलिंग है. प्यार तभी होता है, जब दोनों की तरफ से बराबरी की फीलिंग्स रहें. केवल एक के करने से दाल नहीं गलती है.’
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को करने वाले हैं शादी, चुपके से होगी शादी
राश्मिका की फिल्म ‘पुष्पा’ के बारे में बताते चलें, इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयाली भाषाओं में रिलीज किया गया. सिनेमा घरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर फिल्म ने खूब कमाई की है. वहीं रश्मिका की पहली सगाई की बात की जाए तो उन्होंने एक लंबे वक्त तक रक्षित शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद उनसे शादी का फैसला किया था. दोनों ने सगाई तक कर ली थी. हालांकि, रिश्ता सही से नहीं चलने के कारण दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. बताते चलें, रश्मिका मंदाना इस वक्त महज 25 साल की हैं.