राखी सावंत अगले साल करेंगी शादी, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधते हुए एक-दूसरे के हो गए. दोनों ने मुंबई के एक 5 स्टार होटल में शादी की. जहां उनके परिवार वालों और दोस्तों के अलावा कुछ इंडस्ट्री के लोग भी शामिल रहे. एक ओर जहां उनके रिसेप्शन में उनके इंडस्ट्री के दोस्त अर्जुन बिजलानी, जैस्मिन भसीन, श्वेता तिवारी और अली गोनी जैसे लोग मौजूद रहे. वहीं 17 जुलाई को उनके संगीत समारोह का हिस्सा बनने पर राखी सावंत भी काफी एक्साइटेड रही. राखी सावंत की एक्साइटमेंट ऐसी रही की उन्होंने खुद की ही शादी का ऐलान कर दिया.
दरअसल, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी को राहुल-दिशा के लिए गाना गाते भी देखा जा सकता है. इसी दौरान राखी ने एख हार भी दिखाया, जिसे उन्होंने दिशा को देने के लिए मंगवाया था. वहीं इस वीडियो के अंत में राखी कहती हैं, अगले साल मेरी शादी है, तुम सबको आना पड़ेगा. इसके साथ ही राखी ने वीडियो को लेकर कैप्शन डालते हुए लिखा है, इस तरह मैं अपने दोस्त की शादी का जश्न मनाती हूं.
इसके अलावा राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो राहुल और दिशा की संगीत सेरेमनी का है, जिसे पवित्रा पुनिया ने शेयर किया है. इस वीडियो में राखी सावंत और पवित्रा पुनिया को साथ में मस्त करते हुए देखा जा सकता है.
बताते चलें, कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत कभी खुद को शादीशुदा बताती हैं, तो कभी कुंवारी. अभी हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो मां बनना चाहती हैं और ऐसे में अगर उनके पति शामिल न भी होंगे तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, वो मेडिकल हेल्प से मां बनेंगी.