‘लॉकअप’ में होंगी कंगना रनौत! जानिए क्या है पूरा मामला ?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है। अपने बयानों और विवादों की वजह से वह हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार कंगना के सुर्खियों में आने की वजह एक न्यू रियलिटी शो है जिसे वह होस्ट करने जा रही हैं। इस रियलिटी शो के जरिेए कंगना रनौत ने कलर्स चैनल पर सलमान खान के द्वारा होस्ट किये जाने वाले रियलिटी टीवी शो बिग-बॉस का बातों ही बातों में मजाक उड़ाया है। जिसमें वह कहती हैं कि ‘यह आपके बड़े भाई का घर नहीं है, यह मेरी जेल है जिसमें होगा अत्याचार का खेल।’
क्या है इस रियलिटी शो का नाम
इस नये रियिलटी शो नाम लॉकअप है। जिसमें कंगना बतौर होस्ट होंगी। इस शो में कुल सोलह कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें एक लॉकअप में कैद करके रखा जायेगा। इस शो में एक जेलर भी होगा। लॉकअप शो में हर एक कंटेस्टेंट को बुनायदी सुविधा के लिए भी हर स्टेप पर एक टास्क पूरा करना होगा। इस दौरान कंटेस्टेंट्स 72 दिनों तक लॉकअप में रहेंगे।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग
लॉकअप शो दो को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। जिसमें से एक प्लेटफॉर्म छोटे पर्दे की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर का अल्ट बालाजी होगा। वहीं दूसरी ओर लॉकअप शो को टाइम्स इंटरनेट के प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर भी रिलीज किया जायेगा। लॉकअप शो के माध्यम से कंगना रनौत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करेंगी। इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।
ये हैं संभावित कंटेस्टेंट्स
बहुचर्चित टीवी सीरियल झांसी की रानी और बालवीर में अपने अभिनय से फैन्स के दिलों में जगह बना चुकी एक्ट्रेस अनुष्का सेन शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी। लॉकअप रियलिटी शो में विवादों में रहने वाली मॉडल और नशा फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकती हैं। बतौर होस्ट कंगना और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लांच इवेंट के दौरान किसी भी कंटेस्टेंट्स का नाम फाइनल नहीं किया। एकता कपूर ने अभी फिलहाल इस शो के बारे में बहुत अधिक जानकारी भी नहीं दी है।