श्रद्धा आर्या की रिसेप्शन की तस्वीरें आई सामने, ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं अभिनेत्री

टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से फेम पाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्या और नेवी अफसर राहुल शर्मा ने 16 नवंबर को शादी कर ली. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में भी रही. एक वीडियो में श्रद्धा अपने पति को चिल्लाते हुए ये भी कहती हुई सुनाई दी की ‘राहुल आओ और मुझे उठाओ’. जिसके बाद उनके पति उन्हें उठाकर जयमाला के स्टेज तक लेकर गए थे. इसके बाद अब उनकी रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

दरअसल, टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे श्रद्धा के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान की कई तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में श्रद्धा ब्लू साड़ी पहने बेहद ही सुंदर दिख रही हैं. इसके साथ ही श्रद्धा ने लाल चूड़ा पहन रखा है साथ ही उनके मांग में भरे सिंदूर ने उनकी शोभा ही बढ़ा दी है. जबकि उनके पति राहुल शर्मा ब्लैक कोट-पैंट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, सोशल मीडिया पर बताएं बच्चों के नाम

बताते चलें श्रद्धा आर्या ने भी अपनी शादी की तस्वीरें 17 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी. दुल्हन के लिबास में शादी का लाल जोड़ा पहने हुए श्रद्धा बेहद ही सुंदर दिख रही थीं. वहीं राहुल भी सफेद कुर्ता-पायजामे में काफी हैंडसम दिख रहे थे.

You may also like...