सारा अली खान बड़ा खुलासा, इस क्रिकेटर की हुई दीवानी
अपने ह्यूमर और तमीज़ तहजीब से हमेशा सुर्खियों मे बनी रहने वाली अदाकारा सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं | इसी महीने की 2 जून को रिलीज़ हुयी उनकी ये फिल्म आडियन्स का दिल जीतने मे सफल हुए है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है |डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे बॉलीवुड के पुंजाबी मुंडे विकी कौशल और सबकी चहेती सारा अली खान फिल्म मे लीड रोल मे अभिनय करते हुये नज़र आ रहे हैं , सारा और विकी फिल्म मे पति पत्नी की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं और आडियन्स को उनकी कैमिस्ट्रि बहुत पसंद आ रही है |
सारा के सुरखियों मे होने की वजह ?
बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा सारा अली खान हमेशा सुर्खियों मे बनी रहती हैं| कभी अपनी प्रॉफेश्नल लाइफ को , कभी अपनी पर्सनल लाइफ को तो कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर वो ज़्यादातर सुर्खियों का हिस्सा ही रहती हैं | इस बार सारा के सुर्खियों मे होने की वजह उनकी फिल्म के साथ साथ उनकी डेटिंग लाइफ भी है | खबरों की माने तो सारा अली खान इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिक्केटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं | कुछ दिनों पहले सारा और शुभमन की साथ मे कॉफी पीते हुये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुयी थी , जिनसे दोनों के डेटिंग रूमोर्स चारों ओर फैल गयी थी | हालांकि इन डेटिंग रूमोर्स को लेकर सारा और शुभमन दोनों मे से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया |
किसने पूछा सारा से ऐसा सवाल ?
हाल ही मे इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू मे जब एक रिपोर्टर ने सारा अली खान से पूछा कि क्या वो आगे किसी क्रिक्केटर से शादी करेगी या उसे डेट करेंगी ? जिस पर सारा ने जवाब देते हुये कहा कि उनके लिए उनके जीवनसाथी का प्रॉफ़ेशन बिलकुल मायने नहीं रखता है | सारा ने साथ ही कहा कि उनका हमसफर एक बिजनेसमैन , एक्टर या फिर क्रिक्केटर कोई भी हो सकता है , बस हम दोनों का मेंटल लेवेल और आदतें एक जैसी होनी चाहिए | हाँ डॉक्टर मुझसे शादी नहीं करेगा क्यूंकी वो भाग जाएगा इसलिए मैं बिज़नसमैन या क्रिक्केटर से ही शादी करूंगी |
शुभमन को डेट करने पर सारा ने तोड़ी चुप्पी ?
इंटररव्यू के दौरान जब एक रिपोर्टर ने सारा से उनके और शुभमन के रिश्ते के बारे मे पूछा तो उन्होने बताया कि ये सब अफवाहें हैं | वो अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं , उनके अनुसार अभी उन्हे उनके जैसा कोई नहीं मिला है जिसे वो डेट कर सके इसलिए अभी वो सिंगल ही हैं | आपको बता दें कि सारा इससे पहले बॉलीवुड के शहज़ादा कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं |