से’क्स को लेकर ये बॉलीवुड सेलेब्स कर चुके हैं अपनी जिंदगी के हैरान करने वाले खुलासे
आज भले ही दुनिया कितनी ही आगे निकल चुकी है, लेकिन जब बात आती है से’क्स की तो आज भी हमारा समाज इस बारे में बात करने से कतराता है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जो से’क्स पर अपने हैरान करने वाले खुलासे के लिए सुर्खियों में रहे हैं.
इमरान हाशमी
बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने से’क्स को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया था. दरअसल, करण जौहर के चैट शो में जब उनसे पूछा गया कि जवानी की कौन सी बात को वो मिस करते हैं? तो इसके जवाब में इमरान ने कहा था कि वो वन नाइट स्टैंड को भूल नहीं सकते.
शाहिद कपूर
करण जौहर के ही शो ‘कॉफी विद करण’ में शाहिद भी अपनी कहानी बता चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो मीरा के साथ कार में से’क्स कर चुके हैं. जब शाहिद ने ये बात सबके सामने बताई तो मीरा उनकी शक्ल को देखने लगी.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान के बारे में ये तो सबको मालूम है कि अब तक उनकी लाइफ में उनके सच्चे प्यार की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान खान व’र्जिन हैं? दरअसल, इस बात का खुलासा खुद सलमान ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था. उन्होंने कहा थे ये खास चीज उन्होंने अपनी पत्नी के लिए बचा कर रखा है.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी से’क्स को लेकर बयान दे चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें से’क्स में मिशनरी पोजिशन पसंद है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता, कोरोना से हारी जिंदगी की जंग
रणबीर कपूर
एक मैगजीन को इंटरव्यू देने के दौरान रणबीर कपूर ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला से’क्स 15 साल की उम्र में ही कर लिया था.