सोनम कपूर ने बताई कैसी बीत रही है प्रेग्नेंसी जर्नी, कहा- लोग सिर्फ अच्छी बातें बताते हैं, कोई…

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा जल्द ही अपने घर में बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने अपनी मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था. इन तस्वीरों में सोनम बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं. इसी के साथ ही अब अभिनेत्री ने अपने इस प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में भी बात की है. आइए आपको बताते हैं सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर क्या कहा है.

Sonam Kapoor

अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल ही में ‘वोग’ संग बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया की प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने काफी मुश्किल रहे. सोनम ने कहा, ‘यह कठिन रहा है. हर कोई सिर्फ प्रेग्नेंसी को लेकर अच्छी बातें करता है, यह कोई नहीं बताता कि, यह कितनी मुश्किल चीज होती है.’ वहीं इस दौरान खुद की हेल्थ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि आप अपने भीतर एक और जीवन को लाना चाहते हैं, तो आपको अपना सम्मान करना होगा.’

Sonam Kapoor & Anand Ahuja

साथ ही अभिनेत्री ने इस बारे में भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति के साथ प्रेग्नेंसी प्लान की. सोनम ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उन दोनों ने फैसला किया था कि, शादी के पहले दो साल दोनों एक-दूसरे का साथ एंजॉय करेंगे, जिसके बाद ही बेबी प्लानिंग करेंगे. सोनम ने कहा, ‘यह हमारे लिए एकदम सही समय था. इस मई में हमारी शादी को चार साल हो जाएंगे, हम सिर्फ दो साल के लिए एंजॉय करना चाहते थे और फिर हमने कोशिश करना शुरू किया और फिर यह काम कर गया. यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है.’ फिलहाल कपल बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है.

You may also like...