सोनू सूद से कुछ स्टार्स को होती है जलन, एक्टर ने कहा- छतों से चिल्लाने की जरूरत नहीं

बीते सालों में अभिनेता सोनू सूद ने लोगों के लिए काफी कुछ किया है. उनके इन्हीं कामों की वजह से लोगों ने उन्हें भगवान तक का दर्जा दे दिया. जब साल 2020 में कोरोना की मार से पूरी दुनिया प्रताड़ित हो रही थी, तो अभिनेता सोनू सूद ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने में उनकी मदद की. इतना ही नहीं, अभिनेता ने लोगों तक जरूरत की कई चीजों को भी पहुंचाने का जिम्मा भी उठाया. सोनू सूद ने अपने दम पर कई कोशिशें की जिससे की लोगों की मदद कर सकें. इस काम में उनकी मदद के लिए कई लोग सामने भी आएं.

हालांकि, कहते हैं ना कि नाम कमाने के बाद कुछ लोगों को जलन भी होने लगती है. ऐसा ही कुछ सोनू सूद के साथ भी हो रहा है. दरअसल, हाल ही में सोनू सूद ने रणवीर सिंह के पॉडकास्ट शो में शिरकत ली थी. जहां उन्होंने बताया कि उनके काम की वजह से लोग उनसे कैसा व्यवहार कर रहे हैं. सोनू सूद ने बताया कि कुछ लोग हैं जो जरूरतमंदों के लिए मदद ऑफर करते तो हैं, लेकिन जैसे ही मौका सामने आता है वो गायब हो जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को उनसे जलन भी होती है.

अभिनेता सोनू सूद ने कहा- अक्सर ऐसा होता है जब लोग मेरे पास आकर मेरे द्वारा किए गए कामों के लिए मेरी तारीफ करते हैं और मैं जब मैं अपने को-स्टार्स के साथ होता हूं तो मैंने अक्सर देखा है कि वे अचानक इस बात से अनकम्फरटेबल हो जाते हैं और सब्जेक्ट बदलकर बातचीत से बचने की कोशिश करते हैं. जो ठीक है, लेकिन प्रोत्साहन बहुत आगे जाता है. अगर वे कुछ अच्छा कहते हैं तो उनका गौरव कम नहीं होगा. उन्हें इसे छतों से चिल्लाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर वे इसे निजी तौर पर करते हैं, तो भी यह बहुत आगे जाता है. ऐसा कोई नहीं करता.

You may also like...