हर मर्द चाहेगा थाईलैंड के राजा जैसी किस्मत, 20 गर्लफ्रेंड के बावजूद बीवी को नहीं है परेशानी

मजाक में ही सही, लेकिन हर एक इंसान अपनी बीवी से परेशानी जरूर दिखाता है. दुनिया के हर एक इंसान की चाहत होती है कि उनकी जिंदगी में कोई रोक-टोक ना हो. लेकिन जब इंसान शादी के बंधन में बंध जाता है तो ना चाहते हुए भी कई बंदिशें उसे जकड़ लेती हैं. हालांकि, इन सब बंदिशों से एक ऐसा राजा मुक्त है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न की. जो 68 की उम्र में भी अय्याशों वाली जिंदगी जी रहे हैं.

रामा एक्स के नाम से मशहूर थाईलैंड के ये राजा 2016 में अपने पिता की मौत के बाद राजगद्दी पर बैठे थे. जिनकी अगर संपत्ति की बात की जाए, तो करीब उनके पास 19 खरब से भी ज्यादा की संपत्ति है. हालांकि, राजा के पास थाईलैंड की सत्ता जरूर है लेकिन इसके बावजूद उसका आधा से ज्यादा वक्त गर्मान्य में बने अपने आलीशान घर में गुजरता है. जहां राजा ने अपनी 20 प्रेमिकाओं को रखा हुआ है. मजे की बात ये है कि राजा की इस हरकत से उनकी पत्नी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

थाईलैंड में अब तक राजा का ही शासन चलता है. जहां राजा के खिलाफ किसी को भी कुछ भी बोलने का हक नहीं है. इसे दंडनीय अपराध माना जाता है. हालांकि, इसके बावजूद कई लोग अब राजा की इन हरकतों का विरोध करने लगे हैं. बता दें कि थाईलैंड के इस राजा की पहली पत्नी ने 1977 में एक बेटी को जन्म दिया था. लेकिन राजा का एक एक्ट्रेस के साथ भी चक्कर था जिनसे उनके पांच अन्य बच्चे हुए. जिसके बाद राजा ने अपनी पत्नी को तलाक देते हुए एक्ट्रेस से शादी कर ली. लेकिन दो साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया और एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन शिफ्ट हो गई. इस बात से गुस्सा होकर राजा ने अपनी बेटी को वापस थाईलैंड बुला लिया और अपनी एक्स वाईफ को ही बेवफा घोषित कर दिया. साथ ही राजा ने अपने बेटों को भी सारे टाइटल्स से बहिष्कृत कर दिया. इसके बाद राजा को 2005 में अपनी तीसरी बीवी से एक बेटे हुआ जो अब राजा का उत्तराधिकारी है.

You may also like...