गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने एक्टर एजाज खान ने रखी अपनी बात, जानें क्या कहा

अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ही उन्हें ड्रग्स केस में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. एनसीबी ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की. गिरफ्तारी के बाद एजाज खान ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा.

मुंबई की एक अदालत में रिमांड की मांग के लिए पेश करने से पहले एनसीबी एजाज खान को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई. इसी दौरान पत्रकारों से एजाज ने कहा कि ‘मेरे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था. तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती रही हैं.’

एजाज खान ने कहा कि ना तो उनके घर से कुछ मिला है और ना ही एयरपोर्ट से कुछ मिला. बीते कुछ महीनों में एनसीबी ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर शिकंजा कसती दिखी है. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से यह जांच जारी है.

ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था. जब एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे, इसके बाद ही एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. एजाज खान पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है. इसके साथ ही एनसीबी की टीम ने मंगलवार को एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापामारी भी की.

बता दें कि पिछले दिनों एनसीबी ने मुंबई के बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब को गिरफ्तार किया था. सिर्फ यही नहीं उसके पास से करीब दो करोड़ रुपये की ड्रग्स भी बरामद की गई थी. शादाब बटाटा पर बॉलीवुड के सितारों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. बता दें कि फारूख पहले आलू बेचता था और उस दौरान वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है. अब उसके ड्रग्स का कारोबार उसके बेटों ने संभाल लिया है.

You may also like...