एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पारसी रिवाजों से रचाई शादी, गोवा के बीच पर लिए 7 फेरे

टीवी शो यह है मोहब्बतें और नागिन 5 में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी शादी के बंधन में बंध गई हैं. इन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटली वाला के साथ सात फेरे लिए. कृष्णा और चिराग ने पारसी और बंगाली रीति रिवाज से शादी रचाई और शादी से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस समय यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और उनके फैंस दोनों को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. आइए देखते हैं कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की यह तस्वीरें.

कृष्णा मुखर्जी

कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को देखकर यह कहा जा सकता है कि पहले दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की. तस्वीरों में उनकी खुशी बहुत ही देखने लायक रही. इस तस्वीर में कृष्णा मुखर्जी और चिराग बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. वरमाला के दौरान दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए और दोनों की मुस्कान को देख कर फैंस उनकी इस तस्वीर के दीवाने हो गए.

चिराग और कृष्णा फेरों के समय हाथ जोड़े हुए नजर आए. कृष्णा ने अपने अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा एक बंगाली लड़की ने पारसी नाविक के साथ डोर बांध ली है और हम आप सभी की बधाइयां चाहते हैं.कृष्णा मुखर्जी और चिराग की शादी में एक्टर करण पटेल भी नजर आए. करण पटेल ने इन दोनों को बधाई देते हुए फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, दोनों को जिंदगी भर की खुशियां दे रहा हूं और हर एक लम्हा बहुत ही ज्यादा यादगार रहेगा.

कृष्णा की शादी में कई टीवी सितारे शामिल हुए जिसमें जैस्मीन भसीन, शिरीन मिर्जा, सोनाली सिंह, अली गोनी, अर्जित तनेजा, और चारु मेहरा जैसे सितारे शामिल है.अनीता हसनंदानी भी कृष्णा मुखर्जी की शादी में नजर आयीं. उन्होंने दोनों को ढेर सारा प्यार दिया और जमकर फोटो खिंचाई.कृष्णा मुखर्जी और चिराग ने पारसी रीति-रिवाज के साथ भी शादी की. इस दौरान कृष्णा सफेद रंग की साड़ी में नजर आई. उनका ये अंदाज लोगों को बहुत ही ज्यादा प्यारा लगा.

 

चिराग ने सफेद रंग की शेरवानी पहन कर बहुत ही धमाकेदार एंट्री की. कृष्णा मुखर्जी के परिवार वाले ने भी अपने दामाद का स्वागत बहुत ही शानदार अंदाज में किया. आपको बता दें कृष्णा मुखर्जी और चिराग की सगाई पिछले साल मनाली में हुई थी. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी.

You may also like...