‘फटी जींस’ पहनने पर कंगना रनौत ने दी राय, बोलीं- ‘भिखारी न लगें…’
इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कुछ ट्रेंड कर रहा है तो वो है ‘फटी जींस’ और उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत. हाल ही में सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों के रिप्ड जींस पहनने को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ अभिनेत्रियों ने सीएम के इस बयान की आलोचना करते हुए फटी जींस में अपनी तस्वीरें शेयर की थी. तो वहीं अब इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी राय दे डाली है. अभिनेत्री ने युवाओं को फटी जींस पहनने का सही तरीका बताया है.
If you want to wear ripped jeans make sure coolness quotient is of this magnitude as in these pics, so that it looks like your style not your state a homeless beggar who hasn’t got allowance from parents this month, most young people look like that these days #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/hc14cLxQDE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 18, 2021
कंगना रनौत अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और इस बड़े मुद्दे पर भी अभिनेत्री ने अपनी राय रखी है. लेकिन उनकी ये राय सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है और उन्हें इस पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, कंगना रिप्ड जींस पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं.’
खैर, ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने ऐसा कुछ कहा है। हाल ही में कंगना उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के ट्रांसफर की खबर पर प्रतिक्रिया दी. अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये वहीं व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया. जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला. आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया. ये शिवसेना के अंत की शुरुआत है.’
This is the person who encouraged derogatory art about me on Mumbai streets when I retaliated he was defended by Sonia Sena and for that retaliation they broke my house, look today Shav Sena kicked him out, this is the beginning of Shav Sena end #ParambirSingh https://t.co/qdh0zedEyh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 17, 2021
कंगना से पहले भी कई सेलेब्स ने सीएम रावत के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो वहीं महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सीएम रावत के इस बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, ‘हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलो. मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी. थैंक्यू. मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी.’
बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. वहां पर सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं. उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं. इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं.’