करीना कपूर ने चैट शो में उगला रणबीर कपूर का सच
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इस समय अपने फादर हुड का आनंद ले रहे हैं. आपको बता दें उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को एक बेटी को जन्म दिया था. रणबीर कपूर और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर है. राहा के जन्म के बाद आलिया और रणबीर कपूर जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. रणबीर कपूर कई बार साक्षात्कार में अपनी बेटी का जिक्र करते हुए नजर आए हैं. हाल ही में रणबीर कपूरअपनी कजिन करीना कपूर के चैट शो में पहुंचे जहां उन्होंने अपने भाई से अपनी भतीजी को लेकर कुछ अटपटे सवाल किए. इस चैट शो का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि करीना रणबीर से यह पूछती है कि उन्होंने राहा का डायपर कितनी बार बदला है?
करीना कपूर चैट शो व्हाट वुमन वांट के प्रोमो वीडियो में रणबीर से सवाल करती है कि मैं आपसे पिछले 1 साल में आपकी जिंदगी में हुए सभी बड़े इवेंट के बारे में बात करना चाहती हूं. पहले आपने शादी की, फिर आप पापा बन गए. लेकिन क्या आपने कभी राहा का डायपर बदला है? रणबीर कपूर इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं, मैंने डायपर बदला है लेकिन मैं डकार दिलाने में एकदम माहिर हूं. करीना कपूर रणबीर से उनकी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा करती हुई नजर आती हैं. करीना पूछती है कि वह कौन सा लम्हा था जब तुम्हें आलिया को लेकर यह लगा कि अब तुम दाल चावल के लिए तैयार हो? रणबीर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि मैं एक अच्छा पति हूं.
करीना ने रणबीर से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी कुछ सवाल किए. करीना ने उनसे पूछा कि क्या कभी फीमेल एक्ट्रेस को एक मेल एक्टर से लंबा नहीं होना चाहिए? रणबीर ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि तीनों खान की लंबाई ज्यादा नहीं है लेकिन उन्होंने ज्यादातर सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. करीना कपूर और रणबीर कपूर का यह प्रोमो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको रणबीर के जवाब कैसे लगे कमेंट में हमें बताएं .