WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में कियारा और कृति ने किया धमाकेदार डांस

बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई और कारणों की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में 4 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस आयोजन में कियारा आडवाणी और कृति सेनन ने अपने डांस परफॉर्मेंस से रंग जमाया. विमेन प्रीमियर लीग की इस ओपनिंग सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है लेकिन कृति सैनन और कियारा आडवाणी की तस्वीरों और डांस परफॉर्मेंस ने अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा. दोनों ने इस इवेंट में बहुत ही धांसू डांस परफॉर्मेंस दिया.

WPL 2023

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद दोनों ही इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. आये दिन दोनों की कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है. इस समय कियारा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है. और आपको बता दें यह डांस वीडियो विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी का है. कियारा के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन भी इस आयोजन में डांस करती हुई दिखाई दे रही है. कियारा और कृति के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं.

कृति सेनन हाल ही में फिल्म शहजादा में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आयीं थीं. इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और विफल साबित हुई. वही कियारा आडवाणी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में उरी फेम विक्की कौशल और एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के साथ नजर आई थी.

तीनों बॉलीवुड सितारों की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.इससे पहले कियारा भूल भुलैया 2 में नजर आयीं थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. कियारा आडवाणी आगे फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएँगी. वहीं उनके पास आगे और भी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

 

You may also like...