Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आई सामने
इंडिया के सबसे बड़े कंट्रोवेर्शियल रियालिटी शो बिग बॉस आडियन्स के मनोरंजन का एक अहम हिस्सा बन गया है। आडियन्स ने बिग बॉस को इतना पसंद किया की मेकर्स टीवी के साथ बिग बॉस ओटीटी के कान्सैप्ट को भी ले आए। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीज़न डाइरेक्टर करन जौहर ने होस्ट किया था और तब बिग बॉस ओटीटी कुछ खास कमाल नहीं कर सका था।
लेकिन इस बार मेकर्स कोई भी मौका गवाना नहीं चाहते है इसीलिए उन्होने इस बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करने का जिम्मा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को दिया है। सलमान खान ने कुछ समय पहले ही बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीज़न का ऐलान किया , ये रियालिटी शो 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो के आने की खबर से पहले ही आडियन्स इस शो मे आने वाले कंटेस्टंट्स के नामों के अंदाजे लगाना शुरू कर चुकी थी। जैसा की अब शो स्ट्रीम होने के बहुत करीब है ऐसे मे हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के नाम बताएँगे जो इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं।
अविनाश सचदेव
अविनाश सचदेव टेलिविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं , अविनाश ने ज़ी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक छोटी बहू मे बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक के साथ काम किया था और उसी दौरान ये दोनों रिलेशनशिप मे भी रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेक अप हो गया था | अविनाश बिग बॉस ओटीटी के जरिये शानदार कमबैक करने के लिए तैयार है।
अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल एक बहुत ही पोपुलर यूट्यूबर और बाइक राइडर हैं। वो अपने यूट्युब चैनल पर बाइक,कार और अपने निजी जीवन से जुड़ी वीडिओस डालते हैं। सोश्ल मीडिया पर उनकी अच्छी ख़ासी पकड़ हैं जिससे ये तय है कि वो वोट आउट तो नहीं होंगे। साथ ही आपको बता दें कि वो बिग बॉस ओटीटी के पहले कनफ़िरमेड कंटेस्टंट हैं।
आवेज दरबार
अपने डांस के दम पर टिकटोक से अपनी पहचान बनाने वाले डांस कोरिओग्राफर आवेज दरबार भी बिग बॉस ओटीटी पर नज़र आ सकते हैं। खबरों कि मानें तो मेकर्स और आवेज के बीच बातचीत हो चुकी है लेकिन आवेज ने इस पर अभी तक कोई कनफारमेशन नहीं दी है।
रजत टोकस
टेलिविजन इंडस्ट्री मे बादशाह अकबर के नाम से फ़ेमस एक्टर रजत टोकस भी इस रियालिटी शो का हिस्सा हो सकते हैं। मकेर्स ने उन्हे खुद शो मे आने के लिए अप्रोच किया हैं लेकिन अभी तक उनका आना कन्फ़र्म नहीं हुआ है। अगर वो शो का हिस्सा बनते हैं तो वो शो के गिने चुने स्ट्रॉंग कंटेस्टंट्स मे से एक होंगे।
अंजलि अरोड़ा
कंगना रनौट के शो लाक अप का हिस्सा रह चुकी अंजलि , बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बन सकती हैं।
केविन अलमासिफर
एमटीवी के शो रोडीज़ से टीवी की दुनिया मे दाखिल होने वाले केविन भी बिग बॉस ओटीटी मे नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं जिनमे पलक पुरसवानी, मनराज सिंह शर्मा का नाम शामिल है |