जल्द होने वाली है मुन्ना भैया की वापसी, Mirzapur 3 में होगा बड़ा धमाल
दिन व दिन ओटीटी का क्रेज़ हमारे देश मे भी बढ़ता ही जा रहा है और इस क्रेज़ के बढ्ने का श्रेय ओटीटी पर रिलीज़ हुयी उन बेहतरीन वेबसीरीस को जाता हैं , जिन्हे देखे बिना आडियन्स रह नहीं पायी | उन बेहतरीन वेबसीरीस मे से एक है अमज़ोन प्राइम पर रिलीज़ हुयी मिर्ज़ापुर |
इस वेबसीरीस ने आडियन्स के दिल और दिमाग पर ऐसा काबू किया था कि लोगों हमेशा इसकी ही बातें करते रहते थे और हर एपिसोड रिपीट पर देखते थे | मिर्ज़ापुर वेबसीरीस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और वो खबर ये है कि मेकर्स ने इस सिरीज़ की शूटिंग पूरी कर ली है और मेकर्स जल्दी ही मिर्ज़ापुर के तीसरे भाग यानि मिर्ज़ापुर 3 को रिलीज़ करने कि प्लानिंग कर रहे हैं | ऐसे मे आडियन्स इससे जुड़े हर अपडेट को जानना चाहती हैं |
क्या मुन्ना भैया नहीं होंगे मिर्ज़ापुर 3 का हिस्सा ?
जैसा कि हमने मिर्ज़ापुर 2 मे देखा था कि मुन्ना भैया के गोली लग जाती है और वो मर जाते है| लेकिन हम आपको बता दें कि आखिर मे ऐसा कुछ नहीं होता है , मुन्ना भैया गोलियां लगने से घायल हो जाते हैं | लेकिन वो अभी भी जिंदा हैं और वो मिर्ज़ापुर 3 मे अपना जलवा बिखेरते नज़र आ सकते हैं |
मुन्ना भैया की मौत का बदला लेगी माधुरी ?
कहा जा रहा है कि मिर्ज़ापुर 3 मे मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी अपने पति की मौत का बदला गुड्डू पंडित से लेती हुयी नज़र आ सकती हैं | सीज़न 3 मे माधुरी भाभी ही त्रिपाठी खानदान की इज्ज़त और रुतबे को आगे बढ़ती हुयी नज़र आएंगी |
कौन है माधुरी भाभी ?
टीवी और ओटीटी पर कई सालों से काम कर अपनी पहचान बनाने वाली ईशा तलवार अपने माधुरी भाभी के किरदार से आडियन्स के बीच एक अच्छा रिश्ता बनाने मे सफल हुयी हैं | कई लोगों ने उनके अभिनय को देख कर उन्हे नया नेशनल कृश तक बुलाना शुरू कर दिया था | हाल ही मे ईशा ‘ सास बहू और फ्लेमिंगो ‘ सिरीज़ मे नज़र आई हैं | इसमे उन्होने एक बोल्ड और संस्कारी बहू का किरदार निभाया है जिसे आडियन्स ने खूब सराहा है| इस सिरीज़ मे उनके साथ आशीष वर्मा , वरुण मित्रा , नसीरुद्दीन शाह , मोनिका डोगरा सहित कई अन्य कलाकार भी हैं |