Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने की दिल्ली में सगाई, कपल ने शेयर की इंगेजमेंट सेरेमनी की क्यूट तस्वीरे
काफी लंबे समय से सुनने में आ रही राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की चर्चा अब खत्म हो गई है। दरअसल हाल ही में 13 मई के दिन इन्होंने एक दूसरे से दिल्ली वाले घर में सगाई कर ली। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इनकी सगाई काफी धूमधाम तरीके से की गई। यहां तक कि इस प्यारे से कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। परिणीति चोपड़ा ने खुद अपनी ऑफिशियल इंस्टा आईडी से सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की है उसी के साथ उन्होंने मैसेज लिखा है कि, ‘जिस पल का मुझे इंतजार था मैंने उस पल के लिए हां कह दिया।’ आइए हम आपको बताते हैं कि परिणीति चोपड़ा के सगाई पर उनके फैंस किस प्रकार के रिएक्शन दे रहे हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर राघव चड्ढा ने वाइट कलर के आउटफिट पहन रखे हैं। इसी के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा ने जो वाइट कलर का आउटफिट पहना है वह किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।
सामने आए तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह प्यारा सा कपल एक दूसरे के साथ कितना ज्यादा खुश नजर आ रहा है। यहां तक कि तस्वीरों में देखने से ऐसा लग रहा है जैसे यह दोनों एक दूसरे में खो गए हैं। सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि राघव चड्ढा अपनी मंगेतर परिणीति चोपड़ा को पीछे से हग करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक कि इस तस्वीर को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि राघव चड्ढा ने अपनी मंगेतर परिणीति चोपड़ा को एक ड्रीमी तरीके से अंगूठी पहनाई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में यह दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें खिंचवाई है जिसकी झलक आप सोशल मीडिया पर देख रहे होंगे। सोशल मीडिया पर आए तस्वीरों से परिणीति चोपड़ा के फैंस अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे बल्कि तस्वीरों को भर भर के कमेंट और लाइक करते हुए भी नजर आ रहे हैं।