प्रभास ने दिया अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान, बताया कब और कहाँ करेंगे शादी
इंडिया के चहेते सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों मे बनें हुये हैं। हाल ही मे उन्हें फिल्म के प्री – रिलीज़ इवेंट पर देखा गया था , जहां वो फिल्म की स्टारकास्ट कृति सनोन , सनी सिंह , देवदत्त नागे व कई और अन्य कलाकारों के साथ नज़र आए। इस मौके पर उनके साथ फिल्म के रायटर और डायरेक्टर ओम राऊत , प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृशन कुमार, ओम राऊत, प्रसाद सुतार और फिल्म के डिस्ट्रीबूटोर अनिल थदानी भी उपस्थित थे। इस इवैंट के दौरान मीडिया के लोगों ने फिल्म के साथ साथ फिल्म की स्टारकास्ट की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सवाल जवाब किए , जिनका जवाब एक्टर्स और फिल्म की टीम ने बड़े अच्छे से दिये।
उठे प्रभास की लव लाइफ पर सवाल ?
जैसा की आप सबको पता होगा की ये इवेंट सिर्फ मीडिया पर्सन के लिए ही नहीं बल्कि इस फिल्म के और स्टारकास्ट के फैंस के लिए भी था। ऐसे मे प्रभास के एक फैन ने उनसे उनके मैरिटल स्टेटस को लेकर सवाल कर दिया| उनके फैन ने उनसे पूछा की वो सिंगल हैं या किसी को डेट कर रहे हैं ? जिस पर प्रभास ने बड़ी समझदारी से जवाब देते हुये कहा कि वो फिलहाल अपने काम पर फोकस कर रहे हैं लेकिन हाँ वो जब भी शादी करेंगे तो वो आंध्रप्रदेश से शादी करेंगे।
आंध्र प्रदेश मे किस जगह से शादी करेंगे प्रभास ?
अपने फैन को उत्तर देते हुये प्रभास ने बताया कि वो आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले मे स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के आस पास से और यदि संभव हुआ तो मंदिर मे ही शादी करेंगे। तेलुगू सुपरस्टार प्रभास बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं और वो ईश्वर मे बहुत मानते हैं इसलिए वो अपनी नयी ज़िंदगी कि शुरुआत अपने इष्ट भगवान श्री तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद से करना चाहेंगे।
कौन बनेंगी प्रभास कि हमसफर ?
पिछले कई सालों से प्रभास का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री कि तमाम अदाकाराओ के साथ जोड़ा जा चुका हैं लेकिन उन्होने कभी इन अफवाहों पर कोई प्रतिकृया नहीं दी। उनका नाम तेलुगु इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है लेकिन अनुष्का और प्रभास दोनों ही इस मामले पर बोलने से बचते रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान से प्रभास का नाम बॉलीवुड की परम सुंदऋ कृति सेनन के साथ भी जोड़ा जा चुका है , इतना ही नहीं इन दोनों एक्टोर्स की सगाई करने की भी अफवाह फैली थी। लेकिन इन अफवाहों पर प्रभास और कृति ने कभी भी कोई प्रतिकृया नहीं दी। ऐसे मे कह पाना मुश्किल हैं कि प्रभास का हमसफर कौन होगा।
फैन को साल मे 2 बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे प्रभास ?
बाहुबली प्रभास ने अपने फैंस से वादा किया है कि वो हर साल मे कम से कम 2 फिल्में ज़रूर करेंगे और उन फिल्मों मे वो आडियन्स को अपना बेस्ट देने कि कोशिश करेंगे। प्रभास जल्दी ही ओम राऊत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष मे भगवान श्री राम का किरदार निभाते हुये नज़र आएंगे वहीं कृति सेनन माता सीता का किरदार निभाती हुयी दिखेंगी। उनकी ये फिल्म इसी महीने 16 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज़ कि जाएगी।