रामचरण की पत्नी ने मदर्स डे पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कैप्शन में लिखा, ‘गर्व है कि शादी बचाने के लिए…..’

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार रामचरण की पत्नी बिजनेसवुमन उपासना कामिनेनी इन दिनों प्रेग्नेंट है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अभी उनकी प्रेगनेंसी तीसरे ट्रीमिस्टर में पहुंच चुकी है। आप में से कई लोगों को नहीं पता है कि शादी के 10 साल बाद रामचरण की पत्नी पहली बार प्रेग्नेंट हुई है। फिलहाल वह अपनी प्रेगनेंसी जर्नी को काफी ज्यादा इंजॉय करती हुई नजर आ रही है। हाल ही में मदर्स डे पर उपासना ने अपने बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यहां तक कि उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने किसी भी दबाव में आकर प्रेगनेंसी नहीं ली है, बल्कि वह अपनी इस प्रेगनेंसी को लेकर काफी ज्यादा खुश है। इतना ही नहीं बल्कि अपने द्वारा शेयर की गई तस्वीर के साथ उन्होंने एक बड़ा सा मैसेज भी दिया है।

राम चरण की पत्नी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अपने द्वारा शेयर की गई तस्वीर के साथ उपासना ने लिखा है कि, ‘मुझे सही कारणों से प्रेगनेंसी कंसीव करने पर गर्व हो रहा है।’ यहां तक कि उन्होंने यह भी लिखा कि अपनी शादी को बचाने के लिए और अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं।आगे उन्होंने अपने मैसेज में लिखा है कि मैंने बच्चों के बारे में तब सोचा है जब बिना किसी शर्त, प्यार, देखभाल और भावनात्मक रूप से तैयार हो गई थी। इतना ही नहीं बल्कि उपासना का कहना है कि मैं तब अपनी प्रेगनेंसी के लिए तैयार हुई जब मेरा बच्चा सही ग्रोथ के लिए तैयार होना शुरू हो गया। उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं गर्व से अपना पहला मदर्स डे मना रही हूं।

 

शादी के 10 साल बाद मां बन रही हैं उपासना कामीनेनी

हैरान करने वाली बात है कि रामचरण और उपासना की हाल ही में 10 वी शादी की सालगिरह थी। यहां तक कि आगे चलकर इस प्यारे से कपल ने पेरेंट्स बनने की खुशी अपने फैंस को बता कर अपनी खुशी 2 गुना बढ़ा ली थी। यह तो आप सभी जानते हैं कि शादी के बाद 10 साल तक पेरेंट्स ना बनने से यह दोनों ने अपना काफी वक्त एक साथ गुजार लिया है। यहां तक कि इस प्यारे से कपल ने वर्ल्ड टूर भी कर लिया है, लेकिन अब जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।

You may also like...