सलमान खान ने शेयर की नई तस्वीर, स्वैग देख लोग बोले ‘टाइगर दहाड़ने के लिए दोबारा तैयार’
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रोजाना अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर किया करते हैं। यहां तक कि आप देख सकते हैं कि उनकी रोजाना आ रही तस्वीरों से उनके फैंस कितने ज्यादा खुश भी नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में सलमान खान ने अपनी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें सलमान खान का एक अनोखा अंदाज देखने का मौका मिलता है। उनकी इस अलग स्वैग को देखकर उनके फैन हैरान रह गए हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि सलमान खान की तस्वीरों पर उनके फैंस किस तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल हाल ही में शुक्रवार के दिन सलमान खान ने अपनी ऑफिशियल आईडी से सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पेश की है, जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और ग्रे कलर का राउंडहैंड पहन रखा है। इसके साथ कैमरे की तरफ देखते हुए सलमान खान एक से बढ़कर एक पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। अपने द्वारा शेयर की गई तस्वीर के साथ सलमान खान ने इस बार कोई भी कैप्शन नहीं दिया है, बल्कि सलमान खान की इस तस्वीर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां तक कि लोगों ने सलमान खान की तस्वीरों पर भर भर के लाइक और कमेंट करना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज ने भी सलमान खान की तस्वीरों पर कमेंट किया है।
सलमान खान की तस्वीरों पर रिएक्शन
सलमान खान के बिग बॉस 16 सीजन पर आए कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘बहुत मजा’ तो वहीं दूसरी और संजय दत्त ने भी सलमान खान की तस्वीर पर कुछ कमेंट किया है। इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान की तस्वीरों पर उनके फैंस ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि राउंड हैड काफी अच्छी लग रही है भाई, तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि टाइगर दोबारा दहाड़ने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं बल्कि कमेंट में लोगों ने यह तक लिख दिया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग है सलमान खान।
सलमान खान के प्रोजेक्ट
अगर हम सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज की गई थी। लेकिन देखा जाए तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था। लेकिन फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब जल्दी ही सलमान खान हमें ‘टाइगर 3’ फिल्म में नजर आने वाले हैं जो कि ऐसा कहा जा रहा है कि दीवाली के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।