अंदर से बेहद लग्जरी है सलमान खान का फार्महाउस, देखे इनसाइड तस्वीरें

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर अभिनेता सलमान खान की फैन फॉलोइंग इंडिया ही नहीं विदेशों में भी लाखों में है हर कोई उनकी एक्टिंग और पर्सनैलिटी का दीवाना है। भाईजान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं कभी वह अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं तो कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हर कोई भाईजान के घर और उनके फार्म हाउस के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। आज हम आपको सलमान खान के खान हाउस से जुड़ी कुछ  बातें बताएंगे।

सलमान खान

वैसे तो भाई जान के कई फार्म हाउस हैं लेकिन आज हम जिस सामा उसके बारे में बात करने वाले हैं वह मुंबई के पनवेल में  स्थित है। उनके इस फार्म हाउस की   तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं क्योंकि भाईजान  अपनी शहरी जिंदगी से थक हार कर अपना सबसे ज्यादा समय इसी फार्म हाउस पर बिताते हैं।

फार्म हाउस पर जाकर खेती करते हैं भाईजान?

सलमान अपने फॉर्म हाउस पर आकर बहुत ही साधारण जिंदगी जीते हैं वह किसानों की तरह फार्म हाउस में स्थित खेत में खेती करते हैं ।

घुड़सवारी के शौकीन है सलमान?

सलमान खान का यह फार्म हाउस सभी साधनों से सुसज्जित है। जिम , स्विमिंग ,घुड़सवारी और शूटिंग जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। सलमान की कई महिला मित्र इस फार्म हाउस पर घुड़सवारी कर चुकी हैं।

किसके नाम पर है ये विशाल फार्म हाउस ?

भाईजान सलमान खान द्वारा खरीदा गया यह फार्म हाउस उनके नहीं बल्कि उनकी बहन अर्पिता खान के नाम पर है। यह फार्म हाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है इसमें बहुत सुंदर बगीचा भी है जिसमें हर प्रकार के पेड़ पौधे लगे हुए हैं। 150 एकड़ में फैला यह फार्म हाउस 80 करोड़ का है।

किस रंग का है फार्म हाउस ?

सलमान का यह फार्म हाउस बिल्कुल सफेद रंग का है। सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है इसीलिए उन्होंने अपने फार्म हाउस पर किचन से लेकर कमरों तक सब सफेद रंग का रखा है इसके साथ ही फार्म हाउस में वुडन वर्क भी है। उनका यह फार्म हाउस वाकई में बहुत खूबसूरत है।

फार्म हाउस पर कौन कौन आता हैं वेकेशन पर

इस फार्म हाउस पर सलमान खान के साथ उनके परिवार के सदस्य अरबाज खान ,सोहेल खान ,अर्पिता,अलवीरा के अलावा सलमान के कुछ करीबी दोस्त भी इस फॉर्म हाउस पर वेकेशंस मनाने आते हैं । आपको बता दें कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के समय सलमान अपनी  उस समय की फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ अपने फॉर्म हाउस पर ही थे और उन्होंने यहीं पर साथ में कई दिन बिताए थे।

 

बात करें अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की तो आपको बता दें कि सलमान खान हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आए थे उनकी यह फिल्म कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन अब उनके फैंस को उनकी दूसरी फिल्म से काफी उम्मीद है। सलमान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।

You may also like...