ब्लडी डैडी के लिए शाहिद कपूर ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जायेगे होश
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर हमेशा से रोमांटिक और ड्रामा फिल्में ही करते रहे हैं, लेकिन इस बार वो बिल्कुल out-of-the-box जाकर पूरी तरह से एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं। इसमें वह कई खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म का नाम ब्लडी डैडी है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओसिनेमा पर 9 जून को रिलीज की जाएगी।
कबीर सिंह और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद शाहिद को भी मेकर्स बड़े सितारों की लिस्ट में गिनने लगे हैं। हालांकि शाहिद की आखिरी फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। लेकिन उनकी आखिरी वेब सीरीज ‘ फर्जी ‘ ने उन्हें खूब वाहवाही दिलवाई। फर्जी की सफलता के बाद से मेकर्स को शाहिद से बहुत उम्मीदें हैं और इसीलिए उन्होंने शाहिद को उनकी मुंह बोली फीस दी है।
कितना है फिल्म का बजट?
निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और शाहिद इसमें बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म शाहिद के लुक को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है और फिल्म के हीरो शाहिद भी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। बात करे अगर फिल्म के बजट की तो आपको बता दें कि यह फिल्म 70 करोड़ के बजट में बन रही है। इसमें ऑडियंस को भरपूर एक्शन के साथ भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
शाहिद की फीस है सुर्खियों में?
यह फिल्म अपने ट्रेलर के लिए तो सुर्खियों में है ही साथ ही है फिल्म के लीड हीरो शाहिद कपूर के द्वारा चार्ज की जाने वाली महंगी फीस से भी सुर्खियों में हैं। खबरों की माने तो अभिनेता शाहिद कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए 40 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है। उनकी इतनी ज्यादा फीस जान कर लो बहुत भौचक्के रह गए हैं। जहां बॉलीवुड में एक ओर कई सितारे अपनी फीस कम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शाहिद अपनी फीस बढ़ा रहे हैं।
खास बात तो यह है कि इस फिल्म का कुल बजट ही 70 करोड़ है। ऐसे में फिल्म के हीरो को 40 करोड़ की फीस देना वाकई में बहुत बड़ी बात है। इतनी महंगी फीस लेने के बाद अब शाहिद कपूर की इस फिल्म को हिट कराने की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और जिसके लिए वो दिन-रात फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।
शाहिद का क्रेज है बरकरार
शाहिद की पिछली फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी ऐसे में कई लोग सोच कर रहे थे कि शाहिद का कैरियर अब आगे कैसे बढ़ेगा? ऐसे में लोगों को खबर मिलती है कि शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ₹40 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है। इस पर फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि शाहिद के द्वारा तमाम फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनकी ब्रांड वैल्यू अभी भी बरकरार है और उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। और मेकर्स भी उन पर पैसा लगाना चाहते हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली है 9 जून को जिओ सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। शाहिद के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।