सोनाली सहगल ने की गुपचुप शादी ,जानिए कौन हैं आशीष सजनानी

फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड मे अपनी पहचान बनाने वाली  अभिनेत्री सोनाली सहगल  आजकल अपनी शादी को लेकर चर्चा मे बनी हुयी हैं । उन्होने बीते बुधबार को अपने बॉयफ्रेंड आशीष एल  सजनानी से  शादी कर ली  है।  उनकी शादी की फोटोस और वीडिओस  सोशल मीडिया पर तेज़ी से वाइरल हो रही हैं।  सोनाली के  फैंस  अचानक से उनके शादी की खबर सुनकर  चौक गए हैं। आपको बता दें की सोनाली ने अपनी शादी के बारे मे पहले से किसी को नहीं बताया था और उन्होने इसे अपने फैंस और बाकी लोगों से सीक्रेट रखा था।  उनकी इस सीक्रेट शादी मे  उनके परिवारी जन और उनके कुछ खास गिने चुने  दोस्त ही नज़र आए ।

सोनाली सहगल

सीक्रेट शादी का क्या कारण ?

अपनी इस सीक्रेट वैडिंग पर सोनाली सहगल ने  सामने आकार अपने फैंस को  ऐसे गुपचुप तरीके से शादी करने की वजह बताई हैं। दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सोनाली ने बताया कि सोनाली और उनके  पति आशीष  हमेशा से उन लोगों के बीच साधारण शादी करना चाहते थे , जो उनके लिए मायने रखते हैं|  सोनाली ने कहा कि ये उनके लिए बहुत निजी पल है और वो इसे  अपने करीबी  लोगों के साथ बिताना चाहती हैं।

 नयी लाइफ को लेकर खुश हैं सोनाली ?

सोनाली अपनी शादी से बेहद खुश है उन्होने  हिंदुस्तान टाइम्स को बतया  कि ‘ यह ऐसा है जो हम दोनों की माँ  चाहती थी और हमे खुशी  है की हम उनके लिए ये कर सके।   हम दोनों  अपनी ज़िंदगी के इस नए सफर को एक्सप्लोर करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

कहा की सोनाली ने शादी ?

सोनाली ने बीते बुधवार को  मुंबई के एक गुरुद्वारे मे सीक्रेट तौर से शादी की , दोनों की शादी की  रश्में दोपहर 1 बजे से शुरू हो गयी थी।

कैसा था  सोनाली का ब्राइडल लुक ?

सोनाली सहगल ने  अपने इस खास दिन के लिए  पेस्टल कलर चुना और उन्होने पिंक कलर की साड़ी पहनी , जिसे उन्होने एक सुंदर से व्हाइट कलर के सीकबेन्स  ब्लाउज़ के साथ पहना | वहीं ज्वेलरी की बात करें तो बता दें  सोनाली ने  बहुत ही सुंदर हीरों से जड़ा हार पहना था इसके साथ ही उन्होने मांग टीका , झुमके , कलीरे और साड़ी से मैचिंग चूड़िया पहनी थी।

 

किसके साथ की सोनाली ने ब्राइडल एंट्री ?

सोनाली कि ब्राइडल एंट्री अब तक की सबसे अनोखी ब्राइडल एंट्री मनी जाएगी , क्यूंकी उन्होने अपने पालतू कुत्ते  बाउंटी के साथ एंट्री ली | खास बात तो ये है कि बाउंटी ने भी पेस्टल पिंक कलर के कपड़े पहन रखे थे ।  सोनाली अपनी शादी से बहुत खुश हैं और वो अपनी नयी ज़िंदगी के लिए भी काफी उत्सुक हैं।

You may also like...