दुर्गा पूजा में आजमाएं बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये लुक, लोग हो जाएंगे दीवाने

दुर्गा पूजा में पंडालों में घूमना, अलग-अलग कपड़े पहनना और मस्ती करना किसे नहीं पसंद है. ऐसे में अगर आपको पंडालों में घूमते वक्त लगता है कि काश मैं सबसे सुंदर दिखती तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें हम बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ लाजवाब आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. जो लोगों को आपके लुक का दीवाना बना देंगे.

काजोल का सफेद और दिलकश साड़ी वाला लुक

 

दुर्गा पूजा के दशमी में अभी कुछ दिन बाकी है. लेकिन आप अपने कपड़ों को लेकर तो अभी से ही परेशान होंगी? ऐसे में आप काजोल का सफेद साड़ी वाला लुक ट्राई कर सकती हैं. सफेद साड़ी के साथ गोल्डन बेकलेस ब्लाउज में आप बेहद ही सुंदर दिखेंगी. वहीं साथ में गोल्डन झुमके हो जाएं तो सोने पे सुहागा हो जाएगा. इस तस्वीर में काजोल ने अपने बालों को बांध रखा है, लेकिन आप चाहें तो खुले बालों में भी अपने जलवे बिखेर सकती हैं.

बिपाशा बसु का पीली कुर्ती

 

एक बंगाली अभिनेत्री से ज्यादा अच्छा आपको दुर्गा पूजा में किसका लुक भाएगा. बिपाशा ने हाल ही में एक सलवार सूट में तस्वीर शेयर की थी. पीले रंग की प्रिंटेड कुर्ती और साथ में प्रिंटेड गुलाबी दुपट्टा लिए वो बेहद ही सुंदर दिख रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने एक नेकलेस डाल रखा था जो लाजवाब लग रहा था. वैसे तो बिपाशा ने इसमें अपने बाल खोल रखे थे. लेकिन इस आउटफिट में आपका जूड़ा गजब ही कहर ढाएगा.

विद्या बालन की लाल साड़ी

 

अगर आप दुर्गा पूजा के दशमी के दिन किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह सुंदर दिखना चाहती हैं तो विद्या बालन के लाल साड़ी वाले लुक से बेहतर आपको क्या ही मिलेगा. सिर्फ ब्रेसलेट और कान के झुमके के साथ लाल साड़ी में न्यूड मेकअप के साथ दिल को लुभाना विद्या को बहुत अच्छे तरीके से आता है. अगर आप भी इस लुक से लोगों को दीवाना बनाना चाहती हैं तो बेशक इसे ट्राई करें.

You may also like...