विद्युत जामवाल और उनकी मंगेतर नंदिता महतानी एक-दूसरे से हुए अलग
विद्युत जामवाल ने नंदिता मेहतानी से साल 2021 में सगाई की थी। इन दोनों की सगाई की खबर सुनकर इनके फैंस साल 2021 से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं और खबरों के मुताबिक बताया जा रहा था कि यह दोनों साल 2023 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन हाल ही की रिपोर्ट्स बता रही है कि यह दोनों एक-दूसरे से शादी नहीं कर रहे है यह खबर सुनकर इनके फैंस बहुत ज्यादा दुखी हो गए हैं।
दोनों दिखे अलाना पांडे की मेहँदी सेरेमनी में
IANS रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि विद्युत और नंदिता सगाई के 2 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। विद्युत और नंदिता को हाल ही में डियाना पांडे की बेटी अलाना पांडे की मेहँदी सेरेमनी में देखा गया था। अलाना के फंक्शन में यह दोनों एक-दूसरे दूर-दूर दिखाई दे रहे थे। बताया जा रहा है विद्युत अपनी मंगेतर नंदिता से अपने अकेलेपन के कारण दूर हो गए हैं लेकिन इस बारे में अभी विद्युत और उनकी मंगेतर ने कोई भी बयान नहीं दिया है। इस समय इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है।
पोस्ट के जरिये फैंस को दी थी अपनी सगाई की खबर
13 सितंबर साल 2021 में विद्युत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी सगाई के बारे में बताया था कि उन्होंने नंदिता से सगाई कर ली है। उन्होंने उस समय एक फोटो शेयर की थी जिसमें यह दोनों एक एडवेंचर पार्क में रॉक क्लाइंबिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए विद्युत ने कैप्शन में लिखा कि “जिस प्रकार पढ़ा जा सकता है हमने यह कमांडो की तरह किया”।