सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों कहा अब नहीं करेगी ‘रावडी राठौड़’ जैसी फिल्मे, जाने क्या है पूरा मामला
2012 के दौरान अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘रावडी राठौड़’ आई थी, लेकिन हाल ही में इस फिल्म के एक सीन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने एक बयान दिया है, जिसे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे। सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि जब अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा के कमर पर हाथ रखकर कहते हैं कि, ‘यह माल मेरा है।’ उस दौरान सोनाक्षी सिन्हा उम्र में काफी कम थी और उन्हें इन सब बातों का कुछ भी अंदाजा नहीं था।
अब नहीं करेगी ऐसी फिल्म
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि अब मैं इस प्रकार की कोई फिल्में नहीं करूंगी जब मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, तब मैं काफी छोटी थी और मैंने इस फिल्म को लेकर किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचा था। सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि मुझे बस इतना पता था कि मैं प्रभु देवा, अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हूं जो कि उनके लिए काफी बड़ा ब्रेक था।
इतना ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि मैं इस फिल्म के लिए किसी प्रकार से मना नहीं कर सकती थी क्योंकि उस दौरान में फिल्मों को लेकर ज्यादा सोचा नहीं करती थी। लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि मुझे अब ऐसी कोई भी फिल्म ऑफर होगी तो मैं यह फिल्म नहीं करूंगी क्योंकि अब वक्त के साथ लोगों की सोच भी बदल रही है।
लोग हमेशा महिलाओं को ही दोष देते हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि लोग हमेशा ही महिलाओं को ही दोष देते हैं। उन्हें ही उस परिस्थिति का विलन बनाया जाता है। यहां तक कि लोग बिल्कुल भी राइटर्स को दोष नहीं देते जिसने फिल्म में ऐसी लाइनें लिखी है। यहां तक कि लोग उस व्यक्ति को भी दोष नहीं देंगे जिस व्यक्ति ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। वैसे आप लोगों की जानकारी के यह बता दे कि रावड़ी राठौड़ फिल्म राजामौली साहब की साउथ फिल्म का हिंदी रिमेक बनाया गया था।
सोनाक्षी सिन्हा का वर्क फ्रंट
अगर हम सोनाक्षी सिन्हा के काम की बात करें तो इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दहाड़’ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। ‘दहाड़’ वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है। यहां तक कि लोगों को यह वेब सीरीज काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है।