कपिल शर्मा की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश, कपिल बोले – मैं कोई धर्मात्मा नहीं,

कपिल शर्मा को “कॉमेडी का किंग” कहा जाता है। इस समय कपिल का एक हालिया बयान सुर्खियों में बना हुआ है। कपिल ने भी अन्य सभी कलाकारों की तरह अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावो का सामना किया है लेकिन कई परेशानियों को झेलते हुए आज के समय यह लोगों के बीच जाने-माने कलाकार बन गए हैं। बताया जाता है कि कपिल शर्मा की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए है लेकिन कपिल अभी भी खुद को एक मध्यमवर्ग का इंसान मानते हैं।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का करियर

कपिल शर्मा नंदिता दास की आगामी फिल्म “Zwigato” में एक फूड डिलीवरी करने वाले आम इंसान का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कपिल कॉमेडी शो के अलावा अन्य कई शोज में दिखाई दे चुके हैं। कपिल साल 2007 में “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” सीजन 3 में दिखाई दिए थे। इसके अलावा यह “कॉमेडी सर्कस” के कई सीजंस में भी नजर आ चुके हैं। इनके करियर का सफर बहुत लंबा रहा है।

कपिल शर्मा ने अपनी नेटवर्थ को लेकर यह कहा

कपिल शर्मा का 300 करोड रुपए की नेटवर्थ के सवाल को लेकर कहना है कि मैंने अपने जीवन में बहुत पैसा गवाया है लेकिन अब मैं इन सब के बारे में सोचना बंद कर चुका हूं और मेरा ध्यान सिर्फ इस पर है कि भगवान की कृपा से मेरे पास घर, गाड़ी और मेरा बहुत अच्छा परिवार है। मेरे लिए इन सब से बढ़कर कुछ भी नहीं है और यह जाहिर सी बात है मैं कोई संत-महात्मा तो हूँ नहीं, इसीलिए अच्छा पैसा मिलने पर में काम करने को राजी हो जाऊंगा।

कपिल शर्मा आज भी सैलरी वाली सोच रखते है

कपिल का कहना है कि मैं आज भी सैलरी वाली सोच रखने वाला इंसान हूँ। मेरी पत्नी कई चीजों पर खर्च करना बहुत पसंद करती है लेकिन मुझे पसंद नहीं है। कपिल कई शोज में काम करने का साथ फिल्मो में भी नजर आ चुके है लेकिन फिल्मो में उनकी किसमत ने उनका साथ नहीं दिया जिसके कारण इनकी फिल्मे फ्लॉप रही है।

You may also like...